{"_id":"692bd3dae77071832b019fa5","slug":"vision-2047-mp-dgp-kailash-makwana-gave-a-presentation-on-crime-prevention-public-trust-and-drug-distancin-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीजी-आईजी कॉफ्रेंस: डीजीपी कैलाश मकवाना ने पीएम मोदी को बताई सिंहस्थ की क्राउड मैनेजमेंट प्लानिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीजी-आईजी कॉफ्रेंस: डीजीपी कैलाश मकवाना ने पीएम मोदी को बताई सिंहस्थ की क्राउड मैनेजमेंट प्लानिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 30 Nov 2025 04:35 PM IST
सार
रायपुर में चल रही DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाणा ने Vision 2047 के तहत पुलिसिंग के रोडमैप पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।साथ ही डिनर के दौरान चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंहस्थ की क्राउड मैनेजमेंट प्लानिंग बताई।
विज्ञापन
डीजीपी कैलाश मकवाणा दाईं तरफ पहले नंबर पर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर में आयोजित DGPs/IGPs कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह से ही बैठक में शामिल रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद-रोधी कार्रवाई, महिलाओं की सुरक्षा, बड़े जनआंदोलनों का प्रबंधन, विदेशों में छिपे भारतीय भगोड़ों को वापस लाने की रणनीति, और जांच-अभियोजन में फॉरेंसिक के बढ़ते उपयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिए और चर्चा की।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- कांग्रेस और नक्सल का कथित गठजोड़ राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा
मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा ने Vision 2047 के रोडमैप के तहत “Crime Detection & Prevention” और “Community Engagement & Public Trust” विषय पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने एमपी पुलिस के नशा-रोधी अभियान ‘नशे से दूरी – है जरूरी’ की जानकारी भी प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। कॉन्फ्रेंस के बाद डिनर के दौरान भी डीजीपी कैलाश मकवाणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भीड़ प्रबंधन और सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
ये भी पढ़ें- MP News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी पर रोक
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- कांग्रेस और नक्सल का कथित गठजोड़ राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा ने Vision 2047 के रोडमैप के तहत “Crime Detection & Prevention” और “Community Engagement & Public Trust” विषय पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने एमपी पुलिस के नशा-रोधी अभियान ‘नशे से दूरी – है जरूरी’ की जानकारी भी प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। कॉन्फ्रेंस के बाद डिनर के दौरान भी डीजीपी कैलाश मकवाणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भीड़ प्रबंधन और सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
ये भी पढ़ें- MP News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी पर रोक

कमेंट
कमेंट X