{"_id":"62b3e3d2cdda7615994a52e5","slug":"chhatarpur-news-angry-husband-eats-poison-after-being-called-an-alcoholic-promises-never-to-drink-alcohol-if-life-is-saved","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: पत्नी के शराबी कहने पर नाराज पति ने खाया जहर, जान बची तो कभी शराब न पीने किया वादा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: पत्नी के शराबी कहने पर नाराज पति ने खाया जहर, जान बची तो कभी शराब न पीने किया वादा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Thu, 23 Jun 2022 09:23 AM IST
विज्ञापन
सार
छतरपुर जिले में एक महिला ने अपने पति को शराबी कह दिया, ये बात पति को इतनी बुरी लगी कि उसने गुस्से में जहर खा लिया। हालांकि सही समय पर इलाज मिलने से पति की जान बच गई, अब पति ने पत्नी और बच्चों से जीवन में कभी शराब न पीने का वादा किया है।

अस्पताल में भर्ती पति।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में एक महिला ने अपने पति को शराबी कह दिया, ये बात पति को इतनी बुरी लगी कि उसने गुस्से में जहर खा लिया। हालांकि सही समय पर इलाज मिलने से पति की जान बच गई, अब पति ने पत्नी और बच्चों से जीवन में कभी शराब न पीने का वादा किया है।
दरअसल पत्नी ने पति को दारु खोर बोल दिया था, जिसके बाद पति ने जहर का सेवन कर लिया। पत्नी ने गंभीर हालत में पति को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। मामला छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश महोबा जिले के कुलपहाड़/बेलाताल निवासी 45 वर्षीय प्रेमी रैकवार पिता राधेलाल रैकवार का है। प्रेमी रैकवार ने बताया कि वह शराब पीता है और उसकी पत्नी ने उसे शराबी और दारूखोर बोलकर दुत्कारकर घर से भगा दिया, पत्नी की बातों का उसे बुरा लगा और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।
फिलहाल भर्ती मरीज की हालत खतरे से बाहर है। प्रेमी रैकवार ने कहा कि अगर जहर से मैं बच गया तो कभी दारु नहीं पियूंगा, पत्नी ने मुझे दरूखोर क्यों बोला। वहीं, प्रेमी रैकवार की पत्नी अनीता का कहना है कि मेरा पति रोजाना दारू पीता है और जो भी कमाता है शराबखोरी और दारुखोरी में उड़ा देता है। बच्चे बड़े हो गए हैं। बेटी भी ब्याह के लिए हो चली है। अब नहीं सुधरेंगे तो कब सुधरेंगे तो मैनें दारुखोर और शराबी कहकर दुत्कार दिया, उसे इस बात का बुरा लगा गया और उसने जहर पी लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल पत्नी ने पति को दारु खोर बोल दिया था, जिसके बाद पति ने जहर का सेवन कर लिया। पत्नी ने गंभीर हालत में पति को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। मामला छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश महोबा जिले के कुलपहाड़/बेलाताल निवासी 45 वर्षीय प्रेमी रैकवार पिता राधेलाल रैकवार का है। प्रेमी रैकवार ने बताया कि वह शराब पीता है और उसकी पत्नी ने उसे शराबी और दारूखोर बोलकर दुत्कारकर घर से भगा दिया, पत्नी की बातों का उसे बुरा लगा और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल भर्ती मरीज की हालत खतरे से बाहर है। प्रेमी रैकवार ने कहा कि अगर जहर से मैं बच गया तो कभी दारु नहीं पियूंगा, पत्नी ने मुझे दरूखोर क्यों बोला। वहीं, प्रेमी रैकवार की पत्नी अनीता का कहना है कि मेरा पति रोजाना दारू पीता है और जो भी कमाता है शराबखोरी और दारुखोरी में उड़ा देता है। बच्चे बड़े हो गए हैं। बेटी भी ब्याह के लिए हो चली है। अब नहीं सुधरेंगे तो कब सुधरेंगे तो मैनें दारुखोर और शराबी कहकर दुत्कार दिया, उसे इस बात का बुरा लगा गया और उसने जहर पी लिया।