{"_id":"6852c115d3e5af0ee409732f","slug":"a-young-man-cut-his-own-finger-after-being-bitten-by-a-snake-the-young-man-arrived-with-the-severed-finger-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3073871-2025-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panna News: सांप ने डंसा तो युवक ने खुद ही काट डाली अपनी उंगली, कटा हिस्सा लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna News: सांप ने डंसा तो युवक ने खुद ही काट डाली अपनी उंगली, कटा हिस्सा लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 18 Jun 2025 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार
सांप के काटने पर पन्ना के रामकिशोर लोध ने ज़हर के असर से बचने के लिए खुद अपनी उंगली काट दी। वह उंगली लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां अफरा-तफरी मच गई। उसकी हालत स्थिर है, डॉक्टर ऑपरेशन कर उंगली जोड़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन सफलता की संभावना कम है।

पन्ना जिला अस्पताल में फिलहाल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
विज्ञापन
विस्तार
पन्ना जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अपनी कटी हुई उंगली लेकर अस्पताल पहुंचा। मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव का है, जहां रामकिशोर लोध नामक 32 वर्षीय व्यक्ति को एक सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया। वहीं जिला अस्पताल में युवक की कटी हुई उंगली देखने लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- जच्चा बच्चा की मौत का मामला, क्या बड़े दोषी बच जाएंगे और छोटे कर्मचारी बनेंगे बलि का बकरा?
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक रामकिशोर कच्चे मकान की मरम्मत का कार्य कर रहा था, तभी जहरीले कोबरा ने उसकी उंगली में काट लिया। डर और ज़हर के असर से बचने के प्रयास में रामकिशोर ने साहसिक कदम उठाते हुए धारदार हथियार से अपनी ही उंगली काट डाली और उसे लेकर अजयगढ़ से पन्ना जिला अस्पताल पहुंचा।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता और सरपंच पर जबरन ज़मीन कब्जाने का आरोप, महिला को घसीट-घसीटकर मारा
फिलहाल रामकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं कि रामकिशोर का ऑपरेशन करना पड़ेगा और उंगली जोड़ने का पुनः प्रयास करेंगे लेकिन उम्मीद कम है की उंगली जुड़ सके।
कटी उंगली देखते चिकित्सक।