सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   The case of finding the dead body of a newborn girl has become serious, Bajrang Dal expressed strong objection

Chhatarpur News: नवजात बच्ची का शव मिलने का मामला गहराया, 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Sun, 30 Nov 2025 10:52 PM IST
सार

बड़ामलहरा में नाले में मिली नवजात बच्ची की मौत का मामला गंभीर मोड़ पर है। नवजात पर लगा कोड क्लैम्प सिविल अस्पताल की भूमिका पर संदेह बढ़ा रहा है। पुलिस डॉक्टर, नर्स व स्टाफ की जांच कर रही है। विहिप-बजरंग दल ने 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

विज्ञापन
The case of finding the dead body of a newborn girl has become serious, Bajrang Dal expressed strong objection
बजरंग दल ने जताई गहरी आपत्ति
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के बड़ामलहरा नगर के समीप नाले में 12 नवंबर को नवजात बच्ची का शव मिलने की घटना ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। प्रारंभ में सामान्य समझी जा रही यह घटना अब सिविल अस्पताल बड़ामलहरा की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मामले के तार सीधे अस्पताल से जुड़ते दिख रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। बीते रोज विहिप एवं बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Trending Videos


घटनास्थल पर मिले नवजात के शरीर पर लगे कोड क्लैम्प को पुलिस ने अहम सुराग माना है। यह उपकरण आमतौर पर अस्पतालों में प्रसव के बाद नवजातों के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे इस संभावना को बल मिला है कि बच्ची का जन्म सिविल अस्पताल बड़ामलहरा में हुआ होगा। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में अस्पताल के प्रसूति कक्ष से जुड़े अभिलेख, डिलीवरी रजिस्टर, ओपीडी और भर्ती का रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच पर फोकस किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल में पुलिस की लगातार मौजूदगी से स्टाफ में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। कई कर्मचारियों से अनौपचारिक पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों का दावा है कि एक डॉक्टर, एक नर्स, एक आशा कार्यकर्ता और एक सफाई कर्मचारी जांच के दायरे में हैं। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के झांसे में दो दोस्त लुटे, फर्जी तांत्रिक लाखों की ज्वेलरी समेटकर फरार, मोबाइल बंद

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बीते रोज एक ज्ञापन ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर और सीएमएचओ छतरपुर को भेजा गया। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि 24 से 48 घंटे के भीतर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे। सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह केवल एक मासूम की मौत नहीं, बल्कि प्रणालीगत लापरवाही और संवेदनहीनता का परिणाम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed