सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ajablal Uikey of Dhudhoda swept away in the Parradol drain, grabbing a tree branch and trying to escape.

Chhindwara News: धुआडोडा का अजबलाल उईके पर्राडोल नाले में बहा, पेड़ की टहनी पकड़कर बचने की कोशिश भी की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 27 Jun 2025 08:56 AM IST
सार

पर्राडोल नाले में तेज बारिश के दौरान बहाव में बहने से अजबलाल उईके लापता हो गया। SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है। ग्रामीणों ने हर साल होने वाली घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए स्थायी पुल की मांग की। परिजन बेसब्री से बेटे का इंतजार कर रहे हैं। 

विज्ञापन
Ajablal Uikey of Dhudhoda swept away in the Parradol drain, grabbing a tree branch and trying to escape.
नाले के पास जमा लोग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बारिश ने एक और जिंदगी लील ली। गुरुवार शाम जब गांव में लोग रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तब धुआडोडा गांव के अजबलाल उईके जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। वह पर्राडोल नाले में शौच के लिए गया था, लेकिन अचानक तेज बारिश शुरू हुई और नाला उफान पर आ गया। जब तक कुछ समझ पाता, बहाव इतना तेज हो चुका था कि उससे निकलना मुश्किल हो गया।

Trending Videos


नाले के पास रहने वाली मीनाबाई की आंखों के सामने ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि अजबलाल पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। उसने पास में लगे एक पेड़ की टहनी पकड़ ली थी, लेकिन तभी ऊपर से बहकर एक और बड़ी टहनी आई, जिसने अजबलाल के हाथ से सहारा छीन लिया... और वो पानी में समा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-MP Samwad 2025: ‘अटलजी की स्मृति में ग्वालियर में होगी कैबिनेट की बैठक’, मंच से सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

बाइक मिली तो परिजनों को हुआ अनहोनी का शक
शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसकी बाइक नाले के किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली। अनहोनी की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, SDRF ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही लावाघोघरी थाना पुलिस, एसडीएम सुधीर जैन, एसडीओपी राजेश बंजारे, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो रातभर जारी रहा, लेकिन अजबलाल का कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी पढ़ें-MP Samwad 2025: 'अमर उजाला संवाद' में बोले रवि किशन- ‘ऑस्कर में पक्षपात होता है, हम लॉबी का शिकार हो जाते हैं’

सुबह फिर से शुरू हुई तलाश
सुबह होते ही SDRF की टीम ने दोबारा तलाशी शुरू की है। आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तेज बहाव और कीचड़ की वजह से रेस्क्यू में लगातार दिक्कत आ रही है।

स्थानीयों में आक्रोश, बोले- हर साल होती है ऐसी घटनाएं, लेकिन पुल नहीं बना
ग्रामीणों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पर्राडोल नाला हर साल लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है, लेकिन कोई स्थायी पुल नहीं बन रहा। बारिश आते ही नाले पर जान का खतरा मंडराने लगता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी पुल निर्माण की मांग की है।

बेटे के इंतजार में मां की आंखें सूख गईं
अजबलाल के बूढ़े माता-पिता रातभर नाले के किनारे बैठकर उसका इंतजार करते रहे। मां बार-बार सिर्फ एक ही बात दोहरा रही थी– मेरे लाल को कुछ नहीं होना चाहिए... वो तैरना जानता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed