{"_id":"6852ce9e42044ae289015fed","slug":"chhindwara-cm-rise-school-student-accused-in-custody-for-asking-obscene-questions-sanitation-worker-sacked-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3074583-2025-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara: सीएम राइज स्कूल में छात्राओं से अश्लील सवाल पूछने का मामला, सफाईकर्मी बर्खास्त, आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara: सीएम राइज स्कूल में छात्राओं से अश्लील सवाल पूछने का मामला, सफाईकर्मी बर्खास्त, आरोपी हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 18 Jun 2025 08:52 PM IST
सार
सीएम राइज सांदीपनी विद्यालय, गुरैया में एक सफाईकर्मी ने छात्राओं से अश्लील सवाल पूछे, जिसका विरोध करते परिजनों से मारपीट भी की। अभाविप ने प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्राचार्य ने आरोपी को बर्खास्त किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
गुरैया स्कूल
विज्ञापन
विस्तार
सीएम राइज सांदीपनी विद्यालय, गुरैया से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक सफाईकर्मी ने कक्षा में छात्राओं से अश्लील सवाल पूछे। घटना सोमवार को लंच के बाद की है। छात्राओं ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। बुधवार को परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी की पहचान की, जिसके बाद उसने परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में एक युवक आकाश यादव के सिर में गंभीर चोट आई है। मामले को लेकर अभाविप ने स्कूल में प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
कक्षा सातवीं के एक छात्र ने बताया कि लंच के बाद भैया आए। टीचर के जाते ही उन्होंने दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दीं। फिर हमसे एक पेपर में सवालों के जवाब लिखने को कहा। सवाल थे- ‘क्या आपने कभी प्यार किया है?’, ‘कहां किया – बाथरूम, बेडरूम या क्लासरूम?’, ‘कितने बच्चे हैं आपके?’ फिर उन्होंने नंबर चुनने को कहा और मजाक उड़ाने लगे।”
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कागजों में मरा, हकीकत में जिंदा! सिस्टम की गलती ने छीन लिया सबकुछ, बुज़ुर्ग ने लगाई मदद की गुहार
प्राचार्य पर सहयोग न करने का आरोप
छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे, तो शुरुआत में प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद ही अभाविप ने मोर्चा संभाला और स्कूल में प्रदर्शन किया।
अभाविप का विरोध प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को स्कूल पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिषद के प्रांत सहमंत्री मोहित डेहरिया ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की हरकतें बेहद निंदनीय हैं। दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें- तालाब में नहाने गई किशोरी की डूबने से मौत, दो घंटे बाद निकाला गया शव
प्रबंधन ने की कार्रवाई, पुलिस जांच में जुटी
विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल हक खान ने बताया कि छात्राओं से शिकायत मिलने के बाद संबंधित सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। छात्राओं से अभद्रता और परिजनों से मारपीट के मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X