{"_id":"6850e4b19f6947d63607cddb","slug":"chhindwara-teenager-drowns-in-pond-body-retrieved-two-hours-later-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3069108-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: तालाब में नहाने गई किशोरी की डूबने से मौत, दो घंटे बाद निकाला गया शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: तालाब में नहाने गई किशोरी की डूबने से मौत, दो घंटे बाद निकाला गया शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 17 Jun 2025 09:40 AM IST
सार
तालाब किनारे कपड़े पड़े होने से ग्रामीणों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। एसडीईआरएफ की टीम ने दो घंटे की खोज के बाद शव बाहर निकाला।
विज्ञापन
पानी से शव को निकाला गया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुर्रेमऊ में सोमवार शाम एक 14 वर्षीय किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान ममता पिता मानक लाल बोसम के रूप में हुई है। ममता शाम के समय गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गई थी। इस दौरान वह तालाब के गहरे हिस्से में चली गई, जहां से वह बाहर नहीं निकल सकी और डूब गई।
कपड़े देख ग्रामीणों को हुई शंका
शाम करीब 5 बजे तालाब किनारे कपड़े पड़े देखे गए। आसपास किसी को न देखकर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल दमुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद सिरसाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) को बुलाया गया। टीम ने करीब दो घंटे की तलाश के बाद किशोरी के शव को तालाब से बाहर निकाला।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया कि ममता की मौत तालाब में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। किशोरी की मौत से पूरे गांव में मातम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।
Trending Videos
कपड़े देख ग्रामीणों को हुई शंका
शाम करीब 5 बजे तालाब किनारे कपड़े पड़े देखे गए। आसपास किसी को न देखकर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल दमुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद सिरसाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) को बुलाया गया। टीम ने करीब दो घंटे की तलाश के बाद किशोरी के शव को तालाब से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया कि ममता की मौत तालाब में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। किशोरी की मौत से पूरे गांव में मातम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X