{"_id":"684328f2db2c751c860673ac","slug":"chhindwara-woman-sets-herself-on-fire-after-miscarriage-fights-life-in-hospital-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3034007-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: गर्भपात के बाद तनाव में रह रही महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: गर्भपात के बाद तनाव में रह रही महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 07 Jun 2025 08:44 AM IST
सार
अजाक थाना प्रभारी राजेंद्र बंजारा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पति और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
अस्पताल में चल रहा है इलाज
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के डोंगर टेमनी गांव में मानसिक तनाव में आई एक 21 वर्षीय महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह जिला अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पीड़िता छह माह की गर्भवती थी और कुछ दिन पहले उसका गर्भपात हो गया था। इसके बाद से ही वह गहरे मानसिक तनाव में थी। परिजनों का कहना है कि वह चुपचाप रहने लगी थी, बहुत कम बोलती थी और अक्सर अपने कमरे में अकेली रहती थी। शुक्रवार सुबह महिला ने अचानक पेट्रोल उठाकर खुद पर छिड़का और आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी, परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला का शरीर बुरी तरह जल चुका है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन साल पहले हुई थी शादी
महिला की शादी तीन वर्ष पहले राज शीलू नामक युवक से हुई थी। परिवारजनों ने बताया कि गर्भधारण के बाद वह बहुत खुश थी, लेकिन अचानक हुए गर्भपात ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। अजाक थाना प्रभारी राजेंद्र बंजारा ने कहा कि जांच जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पति और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है।
अस्पताल प्रशासन की निगरानी में इलाज
जिला अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार, महिला की हालत क्रिटिकल बट स्टेबल है। उसे विशेष निगरानी में रखा गया है और बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X