{"_id":"6845a6f7c2b6077bc80c6b21","slug":"controversy-over-road-construction-in-chhindwara-women-accuse-councillor-garima-damodar-of-serious-allegations-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3039282-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पार्षद पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पार्षद पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 10:18 PM IST
सार
छिंदवाड़ा के वार्ड 26 में सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ, जिसमें महिलाओं ने पार्षद गरिमा दामोदर और उनके पति पर अभद्रता व धमकी के आरोप लगाए। पार्षद ने अवैध निर्माण का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।
विज्ञापन
विवाद करती पार्षद और उनका पति
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26, छोटी बाजार में रविवार को सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद तनावपूर्ण स्थिति में बदल गया। क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय पार्षद एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गरिमा दामोदर और उनके पति प्रतीक दामोदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि पार्षद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकाने की कोशिश की। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होती दिख रही है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- पिता के अपमान का बदला लेने के लिए नाबालिग बेटे ने दुकानदार को मारी गोली, CCTV फुटेज से पकड़ाया
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढ़ निवासी पूजा श्रीवास्तव, सिपिका साहू और एक अन्य महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पार्षद ने निजी रंजिश के चलते उनके घर के सामने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। जबकि सड़क के अन्य हिस्सों का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि संभावित बारिश और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जब उन्होंने गड्ढे में मुरम डलवाना चाहा, तो पार्षद गरिमा दामोदर और उनके पति मौके पर पहुंच गए और विवाद करने लगे।
ये भी पढ़ें-पहले BJP नेता और अब नेतापुत्र ने की सोनिया-राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस विरोध में
विवाद पर पार्षद गरिमा दामोदर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संबंधित महिला ने घर के सामने अवैध निर्माण किया है, जिसकी शिकायत पहले भी नगर निगम में की जा चुकी है। पार्षद का दावा है कि वे क्षेत्र निरीक्षण पर गई थीं, तभी महिला ने उन्हें रोककर बहस शुरू कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगी। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि वार्ड की कुछ महिलाओं ने थाने में आकर विवाद की जानकारी दी है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X