{"_id":"68497b12492b2ff15b0ecde1","slug":"honeytrap-gang-active-again-social-media-called-on-the-pretext-of-friendship-blackmailed-room-and-duped-rs-3-lakh-woman-arrested-accomplice-absconding-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3048153-2025-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद घर बुलाया और फिर धमकाकर ठग लिए तीन लाख, महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद घर बुलाया और फिर धमकाकर ठग लिए तीन लाख, महिला गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 11 Jun 2025 10:09 PM IST
सार
पीड़ित की शिकायत के बाद देहात थाना प्रभारी गोविंद राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला साधना को पीजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि राजा खत्री फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
विज्ञापन
युवक के साथ ठगी करने वाले आरोपी।
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के देहात थाना क्षेत्र में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने साथी के साथ मिलकर डीजे संचालक को जाल में फंसाया और उससे तीन लाख रुपये वसूल लिए। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गुरैया रोड निवासी अनमोल चरपे (28) ने पुलिस को बताया कि युवती साधना इवनाती ने उससे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। चैटिंग के माध्यम से दोनों में दोस्ती हुई और बात मोबाइल नंबर तक पहुंच गई। तीन दिन की बातचीत में साधना ने अनमोल को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने अनमोल को खजरी रोड स्थित एक किराए के कमरे में बुलाया। वहां पहले से उसका साथी राजा खत्री मौजूद था। दोनों ने मिलकर अनमोल को धमकाया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए, तो उस पर बलात्कार और जान से मारने की झूठी एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी। डर के कारण अनमोल ने तीन लाख रुपये उन्हें दे दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: किसी भी तरह प्यार पाने की जिद ने बनाया कातिल! सोनम के आखिरी कदम से हर कोई दहला
पीड़ित की शिकायत के बाद देहात थाना प्रभारी गोविंद राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला साधना को पीजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि राजा खत्री फरार हो गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 308(4), 308(6), 61(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है, साथ ही उसके साथी की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X