{"_id":"6968a18e6c0aa78fd3047251","slug":"looteri-bride-gang-busted-in-chhindwara-he-was-a-wife-for-20-days-then-robbed-his-husband-with-his-lover-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3844295-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: छिंदवाड़ा में ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का पर्दाफाश, 20 दिन निभाया पत्नी का रोल, फिर नकदी-गहने लेकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: छिंदवाड़ा में ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का पर्दाफाश, 20 दिन निभाया पत्नी का रोल, फिर नकदी-गहने लेकर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन गैंग ने शादी का झांसा देकर एक विधुर को ठग लिया। महिला ने पत्नी बनकर 20 दिन भरोसा जीता और फिर साथियों संग नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एक आरोपी अभी फरार है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों पर से भरोसा हिला दिया है। नवेगांव थाना क्षेत्र में ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग ने शादी का सपना दिखाकर एक विधुर व्यक्ति को भावनात्मक रूप से फंसाया और फिर सुनियोजित तरीके से उसे लूटकर फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
पत्नी की मौत के बाद अकेला था मधु
ग्राम सिमरिया सागर निवासी मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो चुका था। घर में अकेले रह रहे मधु दोबारा शादी कर जीवन को फिर से संवारना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कोठार निवासी बलराम नागवंशी से हुई, जिसने खुद को मददगार बताते हुए मधु को दूसरी शादी कराने का भरोसा दिलाया। बलराम नागवंशी ने अपने साथी मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई। गिरोह ने संध्या विश्वकर्मा नाम की महिला को मधु के सामने पेश किया और उसे उसकी भावी पत्नी बताया। शादी के नाम पर मधु से 10 हजार रुपये लिए गए और बेहद सादगी से दोनों की शादी करवा दी गई। इसके बाद संध्या को पत्नी बनाकर मधु के घर भेज दिया गया।
20 दिन तक निभाया पत्नी का रोल
संध्या ने पूरे 15 से 20 दिन तक मधु के घर एक आदर्श पत्नी की तरह रहकर सबका भरोसा जीत लिया। वह घर के काम करती, रिश्तेदारों से घुल-मिलकर बात करती और मधु की भावनाओं का पूरा ख्याल रखती थी। मधु को लगा कि उसे आखिरकार एक सच्चा जीवनसाथी मिल गया है। संध्या ने अपने असली प्रेमी को अपना “छोटा भाई” बताकर ससुराल बुलाया। मधु ने भी उसे रिश्तेदार समझकर घर में ठहरने दिया। 10 जनवरी को जब मधु किसी काम से बाहर गया, तब संध्या और उसका प्रेमी मौका देखकर घर से बाइक, चांदी की चेन, मोबाइल फोन, नकदी, घरेलू सामान और यहां तक कि राशन तक समेटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Accident: भोपाल के बैरसिया में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 12 घायल
जब खुला धोखे का राज
शाम को जब मधु घर लौटा तो उसे न पत्नी मिली न तथाकथित साला और न ही घर का सामान। अलमारी, संदूक और रसोई सब खाली पड़े थे। तभी मधु को अहसास हुआ कि वह ‘लुटेरी दुल्हन’ का शिकार हो चुका है। इसके बाद वह सीधे नवेगांव थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
थाना प्रभारी तरुण मरकाम के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस ने संध्या विश्वकर्मा, बलराम नागवंशी, मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पूरे गिरोह और ठगी की योजना का खुलासा कर दिया। चारों आरोपियों के खिलाफ नई न्याय संहिता की धारा 83, 61(2), 303(2), 318(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि, संध्या का प्रेमी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह पूरा मामला सुनियोजित ठगी का है। आरोपियों ने शादी का सहारा लेकर पीड़ित को भावनात्मक रूप से फंसाया और फिर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Trending Videos
पत्नी की मौत के बाद अकेला था मधु
ग्राम सिमरिया सागर निवासी मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो चुका था। घर में अकेले रह रहे मधु दोबारा शादी कर जीवन को फिर से संवारना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कोठार निवासी बलराम नागवंशी से हुई, जिसने खुद को मददगार बताते हुए मधु को दूसरी शादी कराने का भरोसा दिलाया। बलराम नागवंशी ने अपने साथी मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई। गिरोह ने संध्या विश्वकर्मा नाम की महिला को मधु के सामने पेश किया और उसे उसकी भावी पत्नी बताया। शादी के नाम पर मधु से 10 हजार रुपये लिए गए और बेहद सादगी से दोनों की शादी करवा दी गई। इसके बाद संध्या को पत्नी बनाकर मधु के घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 दिन तक निभाया पत्नी का रोल
संध्या ने पूरे 15 से 20 दिन तक मधु के घर एक आदर्श पत्नी की तरह रहकर सबका भरोसा जीत लिया। वह घर के काम करती, रिश्तेदारों से घुल-मिलकर बात करती और मधु की भावनाओं का पूरा ख्याल रखती थी। मधु को लगा कि उसे आखिरकार एक सच्चा जीवनसाथी मिल गया है। संध्या ने अपने असली प्रेमी को अपना “छोटा भाई” बताकर ससुराल बुलाया। मधु ने भी उसे रिश्तेदार समझकर घर में ठहरने दिया। 10 जनवरी को जब मधु किसी काम से बाहर गया, तब संध्या और उसका प्रेमी मौका देखकर घर से बाइक, चांदी की चेन, मोबाइल फोन, नकदी, घरेलू सामान और यहां तक कि राशन तक समेटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Accident: भोपाल के बैरसिया में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 12 घायल
जब खुला धोखे का राज
शाम को जब मधु घर लौटा तो उसे न पत्नी मिली न तथाकथित साला और न ही घर का सामान। अलमारी, संदूक और रसोई सब खाली पड़े थे। तभी मधु को अहसास हुआ कि वह ‘लुटेरी दुल्हन’ का शिकार हो चुका है। इसके बाद वह सीधे नवेगांव थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
थाना प्रभारी तरुण मरकाम के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस ने संध्या विश्वकर्मा, बलराम नागवंशी, मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पूरे गिरोह और ठगी की योजना का खुलासा कर दिया। चारों आरोपियों के खिलाफ नई न्याय संहिता की धारा 83, 61(2), 303(2), 318(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि, संध्या का प्रेमी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह पूरा मामला सुनियोजित ठगी का है। आरोपियों ने शादी का सहारा लेकर पीड़ित को भावनात्मक रूप से फंसाया और फिर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X