कड़ाके की ठंड के बीच टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय जन चौपाल करने गांव पहुंचे। इस बीच डीएम ने पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टोरिया के ग्रामीणों से संवाद किया। टोरिया गांव में आयोजित रात्रिकालीन 'जन चौपाल' प्रशासनिक खेमें में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस 'जन चौपाल' में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। खास बात यह रही है कि ठंड और अंधेरे के बावजूद ग्रामीण बड़ी संख्या में चौपाल में पहुंचे, जिनमें महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही।
जन चौपाल के दौरान कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सबसे पहले बुजुर्गों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से हर विभाग के स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों से आवेदन लेकर समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई।
ये भी पढ़ें- Dhar News: विधायक से दो करोड़ रुपये मांगने वाले दंपति पर एक और प्रकरण दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दृश्य साफ संदेश दे रहा था कि जनता से जुड़े मामलों में कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना था कि जब अधिकारी खुद रात में गांव आकर समस्याएं सुनते हैं, तो भरोसा बढ़ता है। शासन का मतलब सिर्फ आदेश देना नहीं, बल्कि हर हाल में जनता के साथ खड़ा होना है चाहे वह ठंडी रात ही क्यों न हो?