{"_id":"6968b8e846d484c45e0259f6","slug":"two-girls-got-married-in-chhatarpur-lesbian-love-became-a-topic-of-discussion-family-members-created-ruckus-in-the-police-station-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3844387-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: दो युवतियों ने रचाई शादी, समलैंगिक प्रेम बना चर्चा का विषय; परिजनों का हंगामा पुलिस ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दो युवतियों ने रचाई शादी, समलैंगिक प्रेम बना चर्चा का विषय; परिजनों का हंगामा पुलिस ने संभाला मोर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Thu, 15 Jan 2026 04:19 PM IST
Link Copied
छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक संवेदनशील और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बालिग युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया। मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने विरोध जताया, जिसके बाद थाने में हंगामे की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार अंजली रैकवार (23 वर्ष), पिता आनंद रैकवार, निवासी बजरंग नगर एवं मोहिनी कुशवाहा (21 वर्ष), पिता राकेश कुशवाहा, निवासी दुर्गा कॉलोनी के बीच पिछले लगभग पांच वर्षों से प्रेम संबंध था। अंजली के अनुसार 12 जनवरी को दोनों युवतियां बागेश्वर धाम गई थीं, जहां उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामकर साथ जीने-मरने का संकल्प लेते हुए आपसी रजामंदी से विवाह किया।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
इससे पहले दोनों युवतियों के अचानक घर से चले जाने पर परिजनों ने सिविल लाइन थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में विवाह की जानकारी मिलने पर मोहिनी के परिजन इस रिश्ते से नाराज हो गए और उसे जबरन घर ले जाने की नीयत से थाने पहुंच गए।
थाने में तनावपूर्ण स्थिति
थाने में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस के चलते तनाव की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों युवतियों को थाने के भीतर बैठाया और मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवतियाँ बालिग हैं और अपनी इच्छा से साथ रहने की बात कह रही हैं। ऐसे में मामले के सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है तथा दोनों पक्षों को समझाइश दी जा रही है।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
छतरपुर जिले में समलैंगिक विवाह से जुड़ा यह तीसरा मामला है। इससे पहले नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया एवं मउसानिया गांव से भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।