{"_id":"685a9e7bd4a26972480a057b","slug":"maharishi-vidya-mandir-principal-accused-of-demanding-rs-15000-in-tcs-name-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3095298-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: प्राचार्य पर टीसी के नाम पर 15 हजार मांगने का आरोप, अभिभावक ने DEO से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: प्राचार्य पर टीसी के नाम पर 15 हजार मांगने का आरोप, अभिभावक ने DEO से की शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jun 2025 08:09 PM IST
सार
महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्य श्रद्धा त्रिपाठी पर टीसी देने के बदले 15 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। अभिभावक शोभा उइके ने DEO से शिकायत कर न्याय की मांग की है। स्कूल की प्राचार्य ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। जांच की मांग हो रही है।
विज्ञापन
स्कूल प्राचार्य पर लगे टीसी के नाम पर पैसे मांगने के आरोप
विज्ञापन
विस्तार
शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार नागपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार स्कूल की प्राचार्य श्रद्धा त्रिपाठी पर टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) देने के एवज में 15 हजार रुपए की अवैध मांग करने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
इस मामले में अभिभावक शोभा उइके ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के नाम शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र अजित उइके ने स्कूल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की थी और अब वह 11वीं में प्रवेश ले चुका है। जब उन्होंने स्कूल से टीसी की मांग की, तो प्राचार्य ने 15 हजार रुपए की मांग कर दी। भविष्य की पढ़ाई के लिए टीसी जरूरी होता है और इस पर पैसे की मांग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि नैतिक रूप से भी गलत है।
ये भी पढ़ें- 'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे रवि किशन; राजनीति और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात
शोभा उइके का दावा है कि स्कूल की ओर उनकी कोई भी फीस बकाया नहीं है। इसके बावजूद टीसी देने से इनकार कर पैसा मांगा जा रहा है, जो साफ तौर पर अवैध वसूली की श्रेणी में आता है। जब इस मामले में स्कूल की प्राचार्य श्रद्धा त्रिपाठी से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बातचीत से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने यह तक जानना जरूरी नहीं समझा कि शिकायत किसने और क्यों की है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में अभिभावक शोभा उइके ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के नाम शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र अजित उइके ने स्कूल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की थी और अब वह 11वीं में प्रवेश ले चुका है। जब उन्होंने स्कूल से टीसी की मांग की, तो प्राचार्य ने 15 हजार रुपए की मांग कर दी। भविष्य की पढ़ाई के लिए टीसी जरूरी होता है और इस पर पैसे की मांग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि नैतिक रूप से भी गलत है।
ये भी पढ़ें- 'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे रवि किशन; राजनीति और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात
शोभा उइके का दावा है कि स्कूल की ओर उनकी कोई भी फीस बकाया नहीं है। इसके बावजूद टीसी देने से इनकार कर पैसा मांगा जा रहा है, जो साफ तौर पर अवैध वसूली की श्रेणी में आता है। जब इस मामले में स्कूल की प्राचार्य श्रद्धा त्रिपाठी से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बातचीत से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने यह तक जानना जरूरी नहीं समझा कि शिकायत किसने और क्यों की है।

कमेंट
कमेंट X