{"_id":"684f78aa28f48ef0d502d380","slug":"ndps-smuggler-flees-from-lodhikheda-police-station-ran-away-in-the-morning-caught-in-the-evening-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3065481-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: लोधीखेड़ा थाने से भागा तस्कर, रेलवे स्टेशन पर फिर पकड़ा गया, लापरवाही पर SP ने मांगा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: लोधीखेड़ा थाने से भागा तस्कर, रेलवे स्टेशन पर फिर पकड़ा गया, लापरवाही पर SP ने मांगा जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jun 2025 08:16 AM IST
विज्ञापन
सार
यह घटना पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के ठीक अगले दिन हुई, जिससे पुलिस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। 7 घंटे बाद आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से फिर से गिरफ्तार किया गया। अब उसके खिलाफ फरारी का नया केस भी दर्ज किया गया है।

लोधीखेड़ा थाना।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस थानों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पांढुर्णा जिले के लोधीखेड़ा थाने से शनिवार की सुबह एक मादक पदार्थ तस्कर फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये कि यह घटना उस दिन हुई जब पुलिस अधीक्षक रात को ही थाने का निरीक्षण कर लौटे थे।

Trending Videos
घबराहट का बहाना बनाकर दिया चकमा
थाने में बंद 38 वर्षीय सुनील भारती, जिसे पुलिस ने 1.3 किलो गांजा के साथ पकड़ा था, उसने सुबह पांच बजे घबराहट की शिकायत की। आरक्षक कल्याण सिंह ने उसे बाहर निकाला और मेज से बांध दिया, लेकिन इसी दौरान हल्की झपकी में आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें-18 जून को इंदौर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कलेक्टर पहुंचे आयोजन स्थल
रेलवे स्टेशन के पास मिला, नया केस दर्ज
करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुनील को रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अब धारा 262 बीएनएस के तहत फरारी का नया प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने मांगा जवाब, जांच शुरू
एसपी सुंदर सिंह कनेश ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर लोधीखेड़ा थाना प्रभारी और ड्यूटी स्टाफ से जवाब तलब किया है। एसडीओपी को जांच सौंपी गई है, हालांकि अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
थाने में बंद 38 वर्षीय सुनील भारती, जिसे पुलिस ने 1.3 किलो गांजा के साथ पकड़ा था, उसने सुबह पांच बजे घबराहट की शिकायत की। आरक्षक कल्याण सिंह ने उसे बाहर निकाला और मेज से बांध दिया, लेकिन इसी दौरान हल्की झपकी में आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-18 जून को इंदौर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कलेक्टर पहुंचे आयोजन स्थल
रेलवे स्टेशन के पास मिला, नया केस दर्ज
करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुनील को रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अब धारा 262 बीएनएस के तहत फरारी का नया प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने मांगा जवाब, जांच शुरू
एसपी सुंदर सिंह कनेश ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर लोधीखेड़ा थाना प्रभारी और ड्यूटी स्टाफ से जवाब तलब किया है। एसडीओपी को जांच सौंपी गई है, हालांकि अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है।