{"_id":"6844311e9ec52b9ccd06f722","slug":"the-disclosure-of-the-womans-human-trafficking-in-singodi-was-brought-from-orissa-and-sold-for-one-lakh-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3034795-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: सिंगोड़ी में महिला की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर बेचते थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: सिंगोड़ी में महिला की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर बेचते थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 07 Jun 2025 10:57 PM IST
सार
पुलिस को महिला संदिग्ध हालत में मिली। जांच में सामने आया कि उसे अधिक मजदूरी दिलाने के बहाने उड़ीसा से लाकर सिंगोड़ी के गुरैया गांव में बेचा गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
थाना अमरवाड़ा
विज्ञापन
विस्तार
सिंगोड़ी पुलिस ने मजदूरी के नाम पर की जा रही महिला की खरीद-फरोख्त का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला को बेचने और खरीदने वाले सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(2), 127(4), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि एक मई की रात महेन्द्रवाड़ा के पास एक महिला संदिग्ध हालत में मिली थी। महिला हिंदी नहीं समझ पा रही थी, जिसके चलते उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। पूछताछ में पता चला कि महिला उड़ीसा के जिला देवगढ़ की निवासी है।
ये भी पढ़ें- किसको बचाना चाहती है पुलिस? सोनम के पिता की थ्योरी ने खड़े किए गहरे सवाल, जानें सब कुछ
जांच में सामने आया कि 26 मार्च 2025 को उड़ीसा के कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक और नंदिनी नायक ने अधिक मजदूरी दिलाने का झांसा देकर महिला को नरसिंहपुर निवासी राकेश शर्मा के जरिए सिंगोड़ी लाया था। यहां ग्राम गुरैया के छिदामीलाल मालवीय और उसके बेटे नीरज मालवीय को एक लाख रुपये में महिला को बेच दिया गया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Trending Videos
सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि एक मई की रात महेन्द्रवाड़ा के पास एक महिला संदिग्ध हालत में मिली थी। महिला हिंदी नहीं समझ पा रही थी, जिसके चलते उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। पूछताछ में पता चला कि महिला उड़ीसा के जिला देवगढ़ की निवासी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- किसको बचाना चाहती है पुलिस? सोनम के पिता की थ्योरी ने खड़े किए गहरे सवाल, जानें सब कुछ
जांच में सामने आया कि 26 मार्च 2025 को उड़ीसा के कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक और नंदिनी नायक ने अधिक मजदूरी दिलाने का झांसा देकर महिला को नरसिंहपुर निवासी राकेश शर्मा के जरिए सिंगोड़ी लाया था। यहां ग्राम गुरैया के छिदामीलाल मालवीय और उसके बेटे नीरज मालवीय को एक लाख रुपये में महिला को बेच दिया गया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
- छिदामीलाल मालवीय (55) निवासी ग्राम गुरैया
- नीरज मालवीय (28) पुत्र छिदामीलाल
- राकेश शर्मा (36) निवासी ग्राम छबारा, करेली, नरसिंहपुर
- कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक (32) निवासी उड़ीसा
- नंदिनी नायक (48) निवासी उड़ीसा

कमेंट
कमेंट X