{"_id":"6839a1d417caa8d1ed037ae0","slug":"the-police-did-wonders-in-3-hours-2-year-old-kidnapped-from-tamia-forests-recovered-two-accused-arrested-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3005348-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: तीन घंटे में पुलिस ने किया कमाल! तामिया के जंगलों से अपहृत दो साल का बच्चा बरामद, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: तीन घंटे में पुलिस ने किया कमाल! तामिया के जंगलों से अपहृत दो साल का बच्चा बरामद, दो गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 30 May 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा पुलिस ने रायसेन से अगवा दो साल के बच्चे को तीन घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी तामिया के गांव में पकड़े गए। बच्चे को नींद की गोली दी गई थी। एसपी अजय पांडे के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई से अपहरणकर्ताओं को दबोचा गया और बच्चा बचा लिया गया।
बच्चे के साथ छिंदवाड़ा पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। रायसेन से अगवा किए गए दो साल के मासूम को सिर्फ तीन घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तामिया के एक गांव से दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा।
बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात रायसेन जिले के पालोहा गांव से एक बच्चा अगवा कर लिया गया। बच्चा योगेंद्र पटेल का बेटा है और सिर्फ दो साल का है। अज्ञात बदमाशों ने फिरौती की मांग भी की थी। रायसेन पुलिस ने तुरंत छिंदवाड़ा पुलिस को इनपुट दिया कि आरोपी तामिया की तरफ भागे हैं। जैसे ही जानकारी मिली, छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे खुद फील्ड में उतर गए। उन्होंने रात में ही विशेष टीम को लेकर तामिया रवाना किया। थाना तामिया प्रभारी आशीष जैतवार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तकनीकी टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, और पता चला कि आरोपी तामिया के साझकुई गांव में हैं।
ये भी पढ़े- पूर्व IAS से 25 लाख रुपए की ठगी, प्लायवुड के धंधे में मोटी कमाई का लालच देकर पार्टनर बनाकर ठगा
बच्चा नींद की गोली खाकर बेसुध मिला
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी बच्चा लेकर एक परिचित के घर में रुके थे। बच्चे को शांत रखने के लिए नींद की गोली दी गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चे को सकुशल बरामद किया। दो आरोपी मौके से गिरफ्तार हुए। उनकी पहचान राहुल पटेल (30) निवासी – करोला, जिला रायसेन और उमेश गौर (22) निवासी – करोला, थाना बेगमगंज, रायसेन के रूप में की गई। दोनों ने कुबूल किया कि उन्होंने फिरौती के इरादे से बच्चे का अपहरण किया था। पूछताछ में एक और साथी अन्नू पटेल का नाम भी सामने आया है।
ये भी पढ़े- मां ने शादीशुदा जिंदगी में दखल दिया तो बेटे ने गला घोंटा, न बचे इसीलिए कुल्हाड़ी से भी किया वार
एसपी बोले: बच्चा चाहिए था, हर कीमत पर
एसपी अजय पांडे ने बताया कि बच्चा सलामत मिल जाए, बस यही लक्ष्य था। टीम ने शानदार समन्वय दिखाया और समय पर सफलता पाई। बच्चे और आरोपियों को अब रायसेन पुलिस को सौंप दिया गया है।
Trending Videos
बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात रायसेन जिले के पालोहा गांव से एक बच्चा अगवा कर लिया गया। बच्चा योगेंद्र पटेल का बेटा है और सिर्फ दो साल का है। अज्ञात बदमाशों ने फिरौती की मांग भी की थी। रायसेन पुलिस ने तुरंत छिंदवाड़ा पुलिस को इनपुट दिया कि आरोपी तामिया की तरफ भागे हैं। जैसे ही जानकारी मिली, छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे खुद फील्ड में उतर गए। उन्होंने रात में ही विशेष टीम को लेकर तामिया रवाना किया। थाना तामिया प्रभारी आशीष जैतवार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तकनीकी टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, और पता चला कि आरोपी तामिया के साझकुई गांव में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- पूर्व IAS से 25 लाख रुपए की ठगी, प्लायवुड के धंधे में मोटी कमाई का लालच देकर पार्टनर बनाकर ठगा
बच्चा नींद की गोली खाकर बेसुध मिला
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी बच्चा लेकर एक परिचित के घर में रुके थे। बच्चे को शांत रखने के लिए नींद की गोली दी गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चे को सकुशल बरामद किया। दो आरोपी मौके से गिरफ्तार हुए। उनकी पहचान राहुल पटेल (30) निवासी – करोला, जिला रायसेन और उमेश गौर (22) निवासी – करोला, थाना बेगमगंज, रायसेन के रूप में की गई। दोनों ने कुबूल किया कि उन्होंने फिरौती के इरादे से बच्चे का अपहरण किया था। पूछताछ में एक और साथी अन्नू पटेल का नाम भी सामने आया है।
ये भी पढ़े- मां ने शादीशुदा जिंदगी में दखल दिया तो बेटे ने गला घोंटा, न बचे इसीलिए कुल्हाड़ी से भी किया वार
एसपी बोले: बच्चा चाहिए था, हर कीमत पर
एसपी अजय पांडे ने बताया कि बच्चा सलामत मिल जाए, बस यही लक्ष्य था। टीम ने शानदार समन्वय दिखाया और समय पर सफलता पाई। बच्चे और आरोपियों को अब रायसेन पुलिस को सौंप दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X