{"_id":"693be749d0d22c5fce0bd52b","slug":"an-innocent-child-was-caught-in-chinese-manjha-suffering-a-4-inch-long-cut-on-his-neck-dhar-news-c-1-1-noi1401-3726190-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhar News: धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पूर्व में भी गला कटने से जा चुकी है मासूम की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पूर्व में भी गला कटने से जा चुकी है मासूम की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार
Published by: धार ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:55 PM IST
सार
धार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से हादसे बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को स्कूल जा रहे मासूम के गले में मांझा फंसने से गंभीर चोट आई। इससे पहले भी कई घायल और एक बच्चे की मौत हो चुकी है। प्रतिबंध और जांच दल के बावजूद कई क्षेत्रों में चाइना डोर का उपयोग जारी है।
धार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से हादसे बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को स्कूल जा रहे मासूम के गले में मांझा फंसने से गंभीर चोट आई। इससे पहले भी कई घायल और एक बच्चे की मौत हो चुकी है। प्रतिबंध और जांच दल के बावजूद कई क्षेत्रों में चाइना डोर का उपयोग जारी है।
विज्ञापन
देवीजी मार्ग पर स्कूल जा रहे मासूम का गला चायनीज मांझे से कट गया।
विज्ञापन
विस्तार
धार जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार सुबह स्कूल जा रहे एक मासूम के गले में अचानक मांझा फंस गया, जिससे उसके गले पर लंबा और गहरा कट लग गया। गनीमत रही कि उसके साथ चल रहे दोस्त ने तुरंत धागा दूर कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Trending Videos
कुछ दिन पहले भी इसी मांझे से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ था। वहीं हटावाड़ा क्षेत्र में मांझे से गला कटने की एक घटना में एक बालक की मौत भी हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- इंदौर के खजराना गणेश खुली दान पेटियां, निकले डाॅलर, सोना-चांदी के जेवर, डेढ़ करोड़ रुपये आए
कैसे हुआ हादसा
भक्तांबर निवासी अभय पिता उमेश कौशल शुक्रवार सुबह अपने दोस्तों के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था। देवीजी के मोड़ पर अचानक उसके गले में पतला परंतु तीखा चाइनीज मांझा फंस गया। दोस्त ने तुरंत इसे खींचकर अलग कर दिया, लेकिन तब तक अभय के गले में लंबा कट लग चुका था। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायल परिजनों के अनुसार, भक्तांबर क्षेत्र में शाम होते ही कई बच्चे चाइना डोर से पतंग उड़ाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
कलेक्टर ने बनाया है जांच दल
चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस पर कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए विशेष जांच दल भी बनाया है। इसके बावजूद कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे का उपयोग जारी है और शाम होते ही बच्चे बिना रोक-टोक पतंग उड़ाते दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें- 69वीं राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस शालेय प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इन जिलों में चाइनीस मांझा है प्रतिबंधित
इंदौर हाई कोर्ट ने 14 जिलों में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। इंदौर, देवास, नीमच, रतलाम, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन और बड़वानी न्यायालय ने भी इन जिलों में आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने इन जिलों में आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

गले पर चोट के निशान दिखाता मासूम

कमेंट
कमेंट X