धार जिले की राजगढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर एक और बड़ी कार्रवाई की। इस बीच लाखों रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। मंगलवार 9 दिसंबर को पुलिस टीम को देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एक आयशर ट्रक भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी की टीम एक्टिव हो गई। मोहनखेड़ा ब्रिज के पास रुक्मणी होटल के समीप हाईवे पर रणनीतिक तरीके से घेराबंदी कर दी गई।
कुछ ही देर बाद संदिग्ध ट्रक MP09 DP 8603 हाईवे पर दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर ड्राइवर बबलू वरकडे और परिचालक दुर्गेश राजपूत को हिरासत में ले लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब की 1499 पेटियां ट्रक में लदी मिलीं, जिसकी कुल कीमत 94 लाख 43 हजार 700 रुपए आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्य प्रदेश में सर्दी का डबल अटैक, अगले दो दिन शीतलहर, बर्फीली हवाओं से तापमान और गिरेगा
वहीं, आयशर ट्रक की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है। राजगढ़ पुलिस ने तुरंत ट्रक और शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है। अब पुलिस इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुँचने के लिए अन्य लिंक और सप्लायरों की भी जांच कर रही है।