{"_id":"6935827ce4a85dca1f04b4ba","slug":"three-notorious-thieves-of-an-interstate-atm-gang-who-broke-into-an-atm-in-maharashtra-were-arrested-with-rs-12-lakh-dhar-news-c-1-1-noi1401-3710116-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: धार पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय एटीएम चोर, तीनों से लाखों की नगदी के साथ औजार भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: धार पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय एटीएम चोर, तीनों से लाखों की नगदी के साथ औजार भी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Sun, 07 Dec 2025 07:45 PM IST
पुलिस को अंतरराज्यीय एटीएम चोर गेंग को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों की नगदी भी बरामद की है।
पुलिस को 6 दिसंबर को महाराष्ट्र के थाना सातारा तालुका जिला सातारा महाराष्ट्र से कुछ अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखी नगदी को चुराकर मध्यप्रदेश तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जिला धार मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारुल बेलापुरकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक धार सुजावल जग्गा द्वारा उक्त आरोपी को पकडने हेतु सम्पुर्ण धार जिले में नाकाबंदी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर रवि सोनेर के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनील शर्मा द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल जीरो पाईंट घाटाबिल्लौद पर नाकाबंदी कर चैकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद बताई सूचना के अनुसार क्रेटा कार DL8CAT 1380 आती हुई दिखी, जिसे हमराह फोर्स व चौकी प्रभारी घाटाबिल्लौद के फोर्स की मदद से बैरिकेडिंग लगाकर रोका। इसमें तीन व्यक्ति संदिग्ध मिले। दो व्यक्ति आगे व एक व्यक्ति पीछे बैठा दिखाई दिया। पूछताछ में पहचान में सलीम पिता मुल्लीईस्ताक निवासी दौरख्खी जिला नूह मेवात तहसील फिरोजपुर झिरखा हरियाणा, हसमदीन पिता अल्लाबचाए मलार, मलार रोङ फलोदी जोधपुर राजस्थान और राहुल पिता रफीक जाति मेव मुस्लमान फिरोजपुर जिला नूह मेवात हरियाणा को होना बताया।
आरोपियों को सातारा-महाराष्ट्र की पुलिस के जिम्मे किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 11 लाख 99 हजार रुपये के साथ घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार क्रमांक DL 8CAT1380, कपडे, स्क्रूड्रायवर, कटर, डुप्लीकेट नंबर प्लेट, डुप्लीकेट आरसी बुक, मोबाइल फोन जब्त किया गया। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय धार पेश किया गया है। घटना का खुलासा करने मे थाना प्रभारी सुनील शर्मा व उनकी टीम के साथ चौकी प्रभारी घाटाटबिल्लोद निलेश मालवीय,आरक्षक लखन व यातायात की टीम अनिल राजावत, आरक्षक प्रकाश , सैनिक भागीरथ , सैनिक शिव जाट का सराहनीय योगदान रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।