{"_id":"68635318cb6a2f9bc7033c9c","slug":"a-tragic-accident-while-returning-from-the-weekly-market-dindori-news-c-1-1-noi1225-3119174-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: साप्ताहिक बाजार से लौटते समय दर्दनाक हादसा, बस से गिरकर व्यक्ति की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: साप्ताहिक बाजार से लौटते समय दर्दनाक हादसा, बस से गिरकर व्यक्ति की मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Tue, 01 Jul 2025 11:03 AM IST
सार
डिंडौरी जिले के मोहतरा गांव में बस से उतरते वक्त संतुलन बिगड़ने पर भक्तू सिंह धुर्वे बस के पहिए की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आर्थिक सहायता की मांग की गई।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद लोग
विज्ञापन
विस्तार
डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें बस से उतरते समय संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ग्राम मोहतरा में हुआ जब मृतक साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर लौट रहा था।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भक्तू सिंह धुर्वे के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत मोहतरा के पोषक गांव पोंगा टोला का निवासी था। वह समीपस्थ गोरखपुर के साप्ताहिक बाजार गया था और वहां से खरीदारी कर अपने गांव लौटने के लिए एक यात्री बस में सवार हुआ। जैसे ही वह मोहतरा बस स्टॉप के पास बस से नीचे उतरने लगा, उसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर पड़ा और पीछे से आ रहे बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया। बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि बस के चालक को भी कुछ समझ में नहीं आया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें- डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, आरआरयू कैंपस को मिल सकती है हरी झंडी
हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। इधर, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X