{"_id":"68b975f516a4a8457b057cf3","slug":"father-and-son-died-due-to-electric-shock-both-had-gone-to-work-in-their-fields-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3364544-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: पानी की मोटर चालू करने गए थे पिता-पुत्र, 33 केवी के तार में दौड़ रहे करंट ने ली दोनों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: पानी की मोटर चालू करने गए थे पिता-पुत्र, 33 केवी के तार में दौड़ रहे करंट ने ली दोनों की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Thu, 04 Sep 2025 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बिर्राट गांव में खेत पर काम करते समय टूटी 33 केवी लाइन की चपेट में आने से गुलाब सिंह बघेल (55) और उनके बेटे सतेंद्र सिंह (25) की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम को भेजे। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

ग्वालियर में करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई।
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर जिले पिछोर थाना क्षेत्र के बिर्राट गांव में करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। पिता गुलाब सिंह बघेल उम्र 55 साल और पुत्र सतेंद्र सिंह बघेल उम्र 25 साल की मौत हो गई। गुरुवार को दोनों अपने खेत पर काम करने गए थे इसी बीच खेत पर लगी मोटर को चालू करने जाते समय 33 केवी लाइन का तार खेत में टूटा पड़ा था, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर शव पीएम के लिए पहुंचा दिए हैं और आगे की कार्यवाही जारी है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MYH का चूहाकांड: अब राहुल गांधी हुए हमलावर, बोले- यह हत्या है, सुरक्षा नहीं दे सकते तो सरकार चलाने का क्या हक?
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह बघेल और उनके बेटे संदीप बघेल अपने खेत पर गए थे। खेत में 33 केवी की बिजली लाइन का तार टूटा हुआ था।दोनों को यह तार नहीं दिखा और वे उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामवासी पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।