{"_id":"6476d433e6867f101d0d6598","slug":"harda-accident-news-uncontrollable-car-caught-fire-after-hitting-tree-four-people-burnt-alive-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MP News: कार का टायर फटा, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और लगी आग, चार जिंदा जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कार का टायर फटा, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और लगी आग, चार जिंदा जले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 31 May 2023 02:27 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। टिमरनी थाना क्षेत्र में नौसर गांव के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
विज्ञापन
कार में चार लोग जिंदा जले
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सात बजे भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और उसमें आग लग गई। यह सब इतना जल्दी हुआ कि कोई बाहर भी नहीं निकल सका। कार में बैठे चारों लोग जिंदा जल गए। इनमें पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक कार तेज रफ्तार से थी। उसका टायर फटा और कार बेकाबू हो गई। कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी की मौत हुई है। राकेश और अखिलेश सगे भाई थे। शिवानी राकेश की पत्नी थी। सभी बरकलां चारखेड़ा गांव के रहने वाले थे। हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदा के हादसे में चार की मौत हो गई। बाएं से दाएं- शिवानी, राकेश, अखिलेश और आदर्श।
- फोटो : अमर उजाला
फोटोग्राफी के लिए दीपगांव गए थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश टिमरनी में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश बरकलां चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी करने सीहोर जिले के दीपगांव गए थे। बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया। राकेश की 6 महीने पहले ही नसरुल्लागंज की शिवानी से शादी हुई थी। यह घटना पोखरनी और नौसर गांव के नजदीक हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश टिमरनी में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश बरकलां चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी करने सीहोर जिले के दीपगांव गए थे। बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया। राकेश की 6 महीने पहले ही नसरुल्लागंज की शिवानी से शादी हुई थी। यह घटना पोखरनी और नौसर गांव के नजदीक हुई।

कमेंट
कमेंट X