सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Income Tax department raids on close aide of Kamalnath on second day

कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी, बढ़ा सियासी पारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: sapna singla Updated Mon, 08 Apr 2019 01:23 PM IST
विज्ञापन
Income Tax department raids on close aide of Kamalnath on second day
मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी - फोटो : ANI
loader
Trending Videos
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के 50 ठिकानों पर रविवार को शुरू हुई आयकर विभाग कार्रवाई आज भी जारी है। रविवार तड़के 3 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई के कारण प्रदेश से लेकर देश की राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है। वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। 
Trending Videos


यह कार्रवाई कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, सलाहकार रहे आरके मिगलानी, रिश्तेदार रतुल पुरी, दीपक पुरी और मोजरबियर व अमिरा कंपनी के भोपाल, इंदौर, दिल्ली और गोवा स्थित ठिकानों पर की गई। भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा स्थित प्रतीक जोशी के घर से 9 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। हालांकि आयकर विभाग ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के करीब 300 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने गोपनीय अंदाज में एक साथ कार्रवाई की। इसकी भनक स्थानीय पुलिस और आयकर विभाग को भी नहीं लगने दी गई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली की आयकर विभाग की टीम ने इसे अंजाम दिया। यहां तक वाहन भी हरियाणा की नंबर प्लेट वाले इस्तेमाल किए गए।

तीन दशकों से कमलनाथ का काम संभाल रहे मिगलानी 

आरके मिगलानी विगत तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त से कमलनाथ का पूरा काम संभाल रहे हैं। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया था लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि वह कमलनाथ के सहयोगी की भूमिका में अब भी हैं। 

कमलनाथ के ओएसडी हैं कक्कड़

प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। 2004 में नौकरी छोड़कर वह कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बने। दिसंबर 2018 में कमलनाथ के ओएसडी बन गए। बताया जा रहा है कि नौकरी में रहते हुए उनके खिलाफ कई मामले सामने आए, जिनकी जांच चल रही है।

प्रवीण कक्कड़ के सीए ने कहा यह

प्रवीण कक्कड़ के सीए ने कहा "छापेमारी में जो भी गहने पाए गए हैं उसकी प्रमाणिकता जांची जा रही है। उनके द्वारा अर्जित किए गए गहनों के पुख्ता प्रमाण हैं। वैल्थ टैक्स फाइल करते समय इन सभी का उल्लेख किया गया है। आयकर विभाग को इन गहनों से संबंधित कागजात सौंप दिए गए हैं।''
 

 

केंद्र सरकार विरोधियों को कर रही प्रताड़ित : कांग्रेस

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर विरोधियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बदले की भावना से यह छापेमारी की गई है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए मोदी सरकार ऐसा करेगी तो केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अमित शाह के साथ भी ऐसा ही होगा।

चोरों को चौकीदार से शिकायत : विजयवर्गीय

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निज सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई। इससे एक बात तो साफ हो गई, जो चोर हैं उन्हें ही चौकीदार से शिकायत है।

राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे पीएम मोदी

आयकर विभाग की कार्रवाई पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक में एचडी कुमार स्वामी की सरकार को भी इसी तरह परेशान किया गया। अब मध्य प्रदेश सरकार के साथ भी वही किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed