{"_id":"68c8417ea617ed50190d7de5","slug":"indore-cctv-footage-major-road-accident-speeding-truck-hits-vehicles-2-dead-8-injured-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: CCTV में कैद इंदौर का खौफनाक मंजर, बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, दर्दनाक चीखों से गूंजा इलाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: CCTV में कैद इंदौर का खौफनाक मंजर, बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, दर्दनाक चीखों से गूंजा इलाका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

CCTV में सामने आया इंदौर का खौफनाक एक्सीडेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को हुए सड़क हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से गुजरते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारी। ट्रक बेकाबू होकर लगभग एक किलोमीटर तक दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों को रौंदता चला गया। इस दौरान मौके पर हलचल मच गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
बड़ा गणपति चौराहे पर जाकर रुका ट्रक, लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक नशे में था और तेज रफ्तार से चलते हुए आखिरकार बड़ा गणपति चौराहे पर जाकर रुका। यहां ट्रक में अचानक आग लग गई और उसके नीचे एक बाइक सवार फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाइक सवार को बाहर निकाला। दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि हादसे में तीन की मौत और आठ घायल हुए हैं। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Indore News: एक किमी तक लोगों को रौंदता गया ट्रक, इंदौर हादसे के खौफनाक दृश्यों ने रोंगटे खड़े कर दिए
डीसीपी ज़ोन-1 कृष्णा लालचंदानी ने बताया, "ट्रक चालक बहुत नशे में था और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। एक बाइक भी इसके नीचे आ गई और खिंची चली गई। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि बाइक के ट्रक के नीचे आने के बाद ट्रक के सामने वाले हिस्से में आग लग गई। ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।"

Trending Videos
बड़ा गणपति चौराहे पर जाकर रुका ट्रक, लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक नशे में था और तेज रफ्तार से चलते हुए आखिरकार बड़ा गणपति चौराहे पर जाकर रुका। यहां ट्रक में अचानक आग लग गई और उसके नीचे एक बाइक सवार फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाइक सवार को बाहर निकाला। दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि हादसे में तीन की मौत और आठ घायल हुए हैं। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: एक किमी तक लोगों को रौंदता गया ट्रक, इंदौर हादसे के खौफनाक दृश्यों ने रोंगटे खड़े कर दिए
डीसीपी ज़ोन-1 कृष्णा लालचंदानी ने बताया, "ट्रक चालक बहुत नशे में था और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। एक बाइक भी इसके नीचे आ गई और खिंची चली गई। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि बाइक के ट्रक के नीचे आने के बाद ट्रक के सामने वाले हिस्से में आग लग गई। ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।"