सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News Aerodrome truck Road accident sadak hadsa

इंदौर में भयावह हादसा: तीन किलोमीटर लंबी सड़क, न सर्विस लेन न फुटपाथ, कहने की फोरलेन

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 15 Sep 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Indore News: इंदौर का एरोड्रम रोड एक भयावह हादसे के बाद फिर सुर्खियों में है, जहां कुछ दिन पहले बीएसएफ के ट्रक ने एक पुजारी को रौंद दिया था। 

Indore News Aerodrome truck Road accident sadak hadsa
जलने के बाद ट्रक - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमवार देर शाम भयावह हादसे की शिकार बनी एरोड्रम रोड कहने की फोरलेन है। बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर रोजाना हजारों वाहन और लाखों लोग रोज गुजरते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के इंतजाम कुछ नहीं हैं। तीन बड़े चौराहे हैं, लेकिन सिग्नल अक्सर बंद रहते हैं। इस कथित चौड़ी सड़क पर न फुटपाथ हैं और न ही सर्विस लेन।
loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


पुजारी को बीएसएफ के ट्रक ने रौंद दिया था
इंदौर के इतिहास के इस भयावह हादसे ने क्षेत्र के रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है। यहां आए दिन हादसे में बेगुनाह लोग जान गंवाते हैं। चार दिन पहले एरोड्रम थाने के सामने एक पुजारी को सुबह सुबह बीएसएफ के ट्रक ने रौंद दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका इतना खून बहा था कि टैंकर से उसे साफ कराना पड़ा था। 

घनी बसाहट वाला क्षेत्र 
दरअसल, इस रोड पर अब घनी बसाहट हो गई है और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में व्यावसायिक कारोबार होता है। कई शोरूम, दुकानें, बैंकें दफ्तर आदि है। यही देपालपुर रोड और सुपर कॉरिडोर होकर धार रोड, उज्जैन रोड से भी जुड़ता है। इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की भारी आवाजाही होती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मार्ग के प्रमुख चौराहों बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, कालानी नगर पर यातायात व्यवस्थित करने के पुलिसिया इंतजाम सिर्फ दिखावटी हैं। नियमों का पालन तो बिलकुल नहीं होता। हजारों लोग रोज बेतरतीब यातायात के बीच जान हथेली पर लेकर निकलने को मजबूर हैं। 

सड़क पर होती है पार्किंग
बड़ा गणपति से कालानी नगर तक सड़क के दोनों और कई दुकानें की पार्किंग सड़क पर ही होती है। यहां पार्किंग के इंतजाम नहीं होने से वाहनों के निकलने के अत्यंत कम जगह बचती है। दोनों ओर दुकानें होने से रोज कई बार जाम भी लगता है। 

खाद्य विभाग के ट्रक दिनभर गुजरते हैं
क्षेत्र में बड़ा गणपति व लक्ष्मीबाई अनाज मंडी क्षेत्र में खाद्य विभाग के बड़े गोदाम हैं। यहां से रोजाना कई ट्रक राशन की सप्लाई शहर में की जाती है। इसलिए इन ट्रकों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। उपनगरीय बसों की भी यहां से दिनभर आवाजाही होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed