{"_id":"68c847c72387beb8c90022c9","slug":"mp-news-people-at-indore-airport-told-about-the-accident-which-they-saw-with-their-own-eyes-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Indore Truck Accident: 'लहराते हुए आया ट्रक... चंद सेकेंड बाद बिखरे थे शव', चश्मदीद ने बताई हादसे की आंखोंदेखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore Truck Accident: 'लहराते हुए आया ट्रक... चंद सेकेंड बाद बिखरे थे शव', चश्मदीद ने बताई हादसे की आंखोंदेखी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore Truck Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक एक किलोमीटर तक सड़क पर लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आइ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

लोगों को रौंदते हुए निकला ट्रक कैमरे में हुआ कैद।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक हुए भयानक सड़क हादसे ने कई जानें ले ली। इंदौर की सड़कों पर काल बनकर दौड़े ट्रक ने एक के बाद एक कई लोगों की जिंदगी छीन ली। जिसने इस हादसे को देखा वो पूरी तरह से सहम गया। अफरा-तफरी के माहौल में हर कोई भागता नजर आया। जो खुद को संभाल सके वो दूसरों की मदद को आगे आए। घटना के बाद जलते ट्रक में झुलसते लोगों के बचाने का प्रयास करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जो आंखोंदेखी बताई वो बहुत ही भयावह थी। आशंका है इस हादसे ने सात से ज्यादा घरों के चिराग को बुझा दिया।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- इंदौर में भीड़ को रौंदते हुए निकला बेकाबू ट्रक, तीन की मौत; एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे के बाद ट्रक में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला
प्रत्यक्षदर्शी गोपाल कस्बे ने अमर उजाला को बताया कि मैं एयरपोर्ट रोड से अपने घर जा रहा था। दूसरी लेन में एक ट्रक लहराते हुए चल रहा था। पहले ट्रक ने एक इनोवा वाहन को टक्कर मारी, फिर एक कार से ट्रक टकराया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। थोड़ी आगे एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मारी। फिर ट्रक ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारकर पलटा दिया। सड़क पर गिरे लोगों को ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ा। सड़क पर घायलों के अंग बिखरे पड़े थे। किसी का कटा हाथ लोगों ने सड़क पर पड़ा देखा। तो किसी के पैर के हिस्से कटे थे। एक किलोमीटर तक ट्रक के पहिए खून के निशान बनाते हुए गए। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग ट्रक से बचने के लिए दूसरे वाहनों से टकराने लगे। सड़क खाली हो रही थी। यमदूत बनकर आया ट्रक एक किलोमीटर तक लोगों को रौंदता हुआ चला गया।

मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन।
- फोटो : अमर उजाला
अस्पताल में लगी भीड़
ट्रक का शिकार हुए लोगों के क्षेत्र के बांठिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की संख्या दस से अधिक बताई जा रही है। इनमें कुछ महिलाएं और युवतियां भी हैं। कुछ घायलों की हालत नाजुक है। अस्पताल पर जमा लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस रोड पर 12 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। फिर ट्रक कैसे आया, जबकि शाम को ट्रैफिक जवान भी तैनात रहते हैं।
ट्रक का शिकार हुए लोगों के क्षेत्र के बांठिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की संख्या दस से अधिक बताई जा रही है। इनमें कुछ महिलाएं और युवतियां भी हैं। कुछ घायलों की हालत नाजुक है। अस्पताल पर जमा लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस रोड पर 12 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। फिर ट्रक कैसे आया, जबकि शाम को ट्रैफिक जवान भी तैनात रहते हैं।