{"_id":"63fb21b1814a057f3f005a1d","slug":"a-truck-hit-an-innocent-girl-waiting-for-her-father-on-damoh-jabalpur-road-driver-runs-away-2023-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh-Jabalpur Road Accident: पिता का इंतजार कर रही मासूम को कुचला, चालू ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh-Jabalpur Road Accident: पिता का इंतजार कर रही मासूम को कुचला, चालू ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 26 Feb 2023 02:39 PM IST
सार
मृतका के पिता ने बताया कि झिन्ना तिराहा के पास सड़क किनारे खड़ी बड़ी बेटी गीतेश्वरी को दमोह की ओर से जबलपुर जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
विज्ञापन
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह-जबलपुर मार्ग पर अभाना गांव के आगे झिन्ना तिराहा के पास सड़क किनारे चार साल की मासूम बच्ची अपने पिता का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को चालू अवस्था में छोड़कर भाग गया। नोहटा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
Trending Videos
जबेरा थाना क्षेत्र के घाना गांव निवासी राघवेंद्र लोधी की चार साल की बेटी गीतेश्वरी की ट्रक से कुचलने पर मौत हो गई। राघवेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी राधाबाई बड़ी बेटी गीतेश्वरी और छोटी बेटी प्रिया के साथ मायके दसोंदा गई थी। उनको लेने के लिए वह दसोंदा गया था। वहां से वह तीनों को बाइक से लेकर सुबह अपने गांव लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने बताया कि उसी दौरान रास्ते में बाइक पंचर हो गई। इसके बाद उसने झिन्ना तिराहा के पास पत्नी और दोनों बच्चियों को सड़क किनारे पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया। फिर वह बाइक लेकर पंचर ठीक कराने अभाना आ गया। उसने बताया कि इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी बड़ी बेटी गीतेश्वरी को दमोह की ओर से जबलपुर जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। कमर के ऊपर से पहिया निकलने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

कमेंट
कमेंट X