{"_id":"693054379f2c1e62a50f77f1","slug":"two-youths-died-after-a-tractor-overturned-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3697442-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत, खेत की जुताई कर लौट रहे थे, दबने से गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत, खेत की जुताई कर लौट रहे थे, दबने से गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:22 PM IST
सार
कुंडम क्षेत्र के सहदरा गांव में कच्चे रास्ते पर ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों—अशोक सिंह (28) और सतत सिंह (40)— की मौत हो गई। दोनों खेत की जुताई कर लौट रहे थे। ट्रैक्टर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुंडम अंतर्गत सहदरा गांव में मंगलवार व बुधवार की दरमियानी ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक खेत की जुताई कर वापस लौट रहे रहे थे। तभी रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबने से दोनों की मौत हो गई।
Trending Videos
कुंडम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहदरा गांव निवासी 28 वर्षीय अशोक सिंह एवं 40 वर्षीय सतत सिंह ट्रैक्टर लेकर खेत खेत में जुताई का काम कर रहे थे। खेत की जुताई करने के बाद दोनों ट्रैक्टर में सवार होकर घर लौट रहे थे। दोनों ट्रैक्टर में सवार होकर कच्चे रास्ते से गांव जा रहे थे। कच्चे रास्ते में पड़ने वाले मोड पर ट्रैक्टर मोड़ते लेते समय असंतुलित होकर पलट गया। उसमें सवार दोनों युवक भी ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला। ग्रामीण जब तक युवकों को बाहर निकालते, देर हो चुकी थी। बाहर निकालने के पहले ही युवको की मौत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- NTPC चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात, गाडरवाड़ा में 660 MW की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारी पूरी
पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल में पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। ग्रामीणों को आरोप है कि कच्चा रास्ता उबड़-खाबड़ है। इसके कारण अक्सर वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हे। इसके पूर्व भी ऐसे कई हादसे हुए हैं।

कमेंट
कमेंट X