{"_id":"69304ee8b5e745b6d507d525","slug":"bike-rider-crushed-car-overturned-in-ditch-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3697135-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: बाइक सवार को रौंदते हुए खाई में पलटी कार, एक की मौके पर मौत, दूसरा हुआ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: बाइक सवार को रौंदते हुए खाई में पलटी कार, एक की मौके पर मौत, दूसरा हुआ घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:33 PM IST
सार
शहपुरा के मालकछार रोड पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार शेख मोहम्मद आज़ाद की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद कार खाई में पलट गई और चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी चालक पर मामला दर्ज किया।
विज्ञापन
बाइक सवार को रौंद हुई खाई में पलटी कार
विज्ञापन
विस्तार
शहपुरा थाना क्षेत्र के मालकछार रोड पर देर रात तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सवार को कुचलते हुए कार खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार धुर्वे के अनुसार, चरगवां अहमदपुर निवासी 35 वर्षीय शेख मोहम्मद आज़ाद शुगर फैक्ट्री में कार्यरत थे। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे ड्यूटी के बाद वे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। मालकछार रोड पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। कार की रफ्तार अधिक होने से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सवार को रौंदते हुए कार खाई में पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- NTPC चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात, गाडरवाड़ा में 660 MW की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारी पूरी
हादसे में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।

कमेंट
कमेंट X