{"_id":"66e44278ce15863075050e4b","slug":"in-pm-janman-the-first-three-roads-of-the-country-were-completed-in-balaghat-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2101336-2024-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पीएम जनमन योजना के तहत बालाघाट में देश की पहली तीन सड़क बनकर तैयार, बैगा निवासियों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पीएम जनमन योजना के तहत बालाघाट में देश की पहली तीन सड़क बनकर तैयार, बैगा निवासियों को मिलेगी राहत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Fri, 13 Sep 2024 09:03 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पीएम जनमन योजना के तहत देश की पहली तीन सड़क बनकर तैयार हो गई है। इससे बैगा बस्तियों के निवासियों को बड़ी सौगात मिली है।
विज्ञापन
पीएम जनमन योजना के तहत बनी सड़क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले की बैगा बस्ती में प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत देश की पहली तीन सड़कों का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण से तीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 20 से अधिक आदिवासी गांव तथा टोले जुड़े हैं, जिसमें लगभग साढे तीन हजार की आबादी निवास करती है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमजीएसवाय के सहायक प्रबंधक विनोद गढ़वाल ने बताया, परसवाला जनपद में इन सड़कों का निर्माण कार्य 16 मार्च 24 को शुरू हुआ। नाटा से पांडाटोला सड़क की लंबाई 4.85 किमी, बड़गांव से साल्हे सड़क की लंबाई 4.50 किमी और पांडाटोला से बिजाटोला सड़क की लंबाई 0.811 मीटर है। सबसे पहले पांडाटोला से बिजाटोला सड़क का निर्माण पूर्ण हुआ था। नाटा से पंडाटोला और उन्डई टोला के बीच दो पुल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इनका कार्य बारिश के बाद ही शुरू होगा।
इस क्षेत्र के लोग जंगली रास्तों का उपयोग करते थे और शाम के बाद यहां से गुजरना संभव नहीं था। जंगल के रास्ते पर कई वन्यजीव होने के कारण गांव और टोले के लोग भयभीत रहते थे। इन्हीं कच्ची पगडंडियों से ही माध्यमिक व हाईस्कूल के बच्चे, रोगी और राशन लाने के लिए नागरिक जाना पड़ता था।
बैगा आदिवासियों को होगी सुविधा
सड़कें जिन गांवो में बनी हैं, उसके दायरे में आने बैगा आदिवासियों के टोले हैं, जो इनका उपयोग करेंगे। इनमें डोरली, चकटोला, कातलाबोडी, टिकरिया, कूकड़ा, उरूरगुड्डा, बारिया, डंडईटोला, मोहर, नारवाड़ी सहित जंगलों में बसे बैगाओं को आवागमन में सुविधा होगी।

पीएम जनमन योजना के तहत बनी सड़क

पीएम जनमन योजना के तहत बनी सड़क

पीएम जनमन योजना के तहत बनी सड़क

कमेंट
कमेंट X