{"_id":"673b4a0e066aa882ee02bd56","slug":"madhya-pradesh-will-soon-be-naxal-free-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2329432-2024-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: डीजीपी सुधीर सक्सेना बोले- मध्यप्रदेश जल्द होगा नक्सल मुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: डीजीपी सुधीर सक्सेना बोले- मध्यप्रदेश जल्द होगा नक्सल मुक्त
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Mon, 18 Nov 2024 07:52 PM IST
सार
डीजीपी सुधीर सक्सेना सोमवार को बालाघाट जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जल्द ही नक्सल मुक्त होगा।
विज्ञापन
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने सोमवार को बालाघाट पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम गोपनीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि जल्द ही मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त प्रदेश बनाने में पुलिस को सफलता मिलेगी।
Trending Videos
गौरतलब है कि गत दिवस बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवान शिवकुमार की सिर में गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए गोदिया के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। सिर में गोली लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी सक्सेना ने बालाघाट पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम गोपनीय बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुये डीजीपी सक्सेना ने कहा कि हमारे पुलिस जवानों के हौसले बुलंद हैं। तीन दशकों तक नक्सली अभियान में हमें सफलता नहीं मिली थी। लेकिन विगत पांच वर्ष में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। इन पांच वर्षाें में एरिया कमेटी रैंक के नक्सली से लेकर डिविजनल कमेटी रैंक के लाखों रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया या उन्हें मार गिराया गया।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने निर्देश दिए हैं। उसी के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार उसी नक्शे कदम पर चल रही है। जल्द ही मध्यप्रदेश को नक्सली मुक्त प्रदेश बनाने में पुलिस को सफलता मिलेगी। बैठक के बाद डीजीपी घायल जवान को देखने के लिए गोंदिया पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोदिया के अस्पताल में डॉक्टरों से जवान के चल रहे इलाज के बारे में पूछताछ की और फोन पर चर्चा करते हुए बेहतर इलाज की बात कही।

कमेंट
कमेंट X