{"_id":"692bec3b382ab48b930739b5","slug":"two-minor-children-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-jhabua-news-c-1-1-noi1456-3684750-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhabua News: एकसाथ जी ना सके, तो ट्रेन के सामने कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, घटना से ठीक पहले पोस्ट की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua News: एकसाथ जी ना सके, तो ट्रेन के सामने कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, घटना से ठीक पहले पोस्ट की तस्वीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 05:07 PM IST
सार
झाबुआ के बामनिया स्टेशन पर नाबालिग प्रेमी युगल, जो रिश्ते में भाई-बहन लगते थे, चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे बैठे। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे और घटना से पहले देर तक प्लेटफॉर्म पर टहलते दिखे। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है।
विज्ञापन
आत्महत्या के पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी दोनों की एक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
झाबुआ जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नाबालिग प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी। दोनों बामनिया के पास के गांव रामपुरिया के निवासी थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग रिश्ते में भाई-बहन थे। इस वजह से दोनों की शादी होना आसान नहीं था।
Trending Videos
दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग स्थित बामनिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को नाबालिग छात्र-छात्रा ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। दोनों स्कूल ड्रेस में थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। छात्रा पेटलावद के निजी स्कूल में पढ़ती थी। जबकि लड़का बामनिया के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत था। जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। छात्र के पिता लड़की के परिवार में घर जमाई बनकर आए थे। छात्रा उनको फूफा कहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- वृद्ध को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 76 लाख की ठगी, सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड
काफी देर तक स्टेशन पर टहल रहे रहे थे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों आत्महत्या से पहले काफी देर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही टहल रहे थे। फिर जैसे ही पेसेंजर ट्रेन आई दोनों उसके सामने कूद गए और आत्महत्या कर ली। ये भी पता चला कि दोनों ने घटना से कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की थी, जिसमें दोनों दिख रहे थे।
दोनों अलग-अलग स्कूल के विद्यार्थी थे
बामनिया शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुखराम गरवाल के अनुसार मृतक दसवीं का छात्र था। वह पिछले कुछ दिन से स्कूल नहीं आ रहा था। वहीं छात्रा तुलसी विद्या मंदिर, पेटलावद में 10वीं की नियमित छात्रा थी। विद्यालय के प्राचार्य हरीश जानी ने बताया कि शुक्रवार को उसका अंग्रेजी का पेपर था। अभी तक हुए चारों पेपर उसने दिए। छात्रा के पिता दिन में स्कूल आए थे। तब उन्हें बताया था कि वह आज स्कूल ही नहीं आई। उसके बाद उसकी आत्महत्या की बात सामने आई। पुलिस फिलहाल दोनों के आत्महत्या करने का कारण जानने में जुटी है।