झाबुआ में रविवार सुबह थांदला तहसील के ग्राम मोरझिरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मादा तेंदुआ रहवासी इलाके के समीप किसान तोलिया मचार के खेत में दिखाई दी। तेंदुए की मौजूदगी की सूचना फैलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। भीड़ से घिरने पर मादा तेंदुआ आक्रामक हो गई और उसने बचाव दल व ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
वन विभाग के रेंजर तोलाराम हटिला और एसडीओ एस.एल. यादव के अनुसार, तेंदुए के हमले में ड्यूटी पर तैनात वनपाल कमसु डामोर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बचाव कार्य में जुटे पांच अन्य ग्रामीण भावजी वालिया, खोम सिंह नरसिंह बारिया, कुलदीप नरेश डामोर, अखिलेश मन्नू और मुकेश रमशु भी तेंदुए के पंजे लगने से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल थांदला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुआ फिलहाल मुख्य सड़क से लगभग 250 मीटर की दूरी पर एक गेहूं के खेत में छिपा हुआ है एहतियातन प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया है। वन विभाग की टीमें तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
अधिकारियों ने मोरझिरी और आसपास के गांवों के लोगों से अपील की है कि वे खेतों की ओर न जाएं और अनावश्यक भीड़ न लगाएं। एसडीओ एस.एल. यादव ने कहा कि ग्रामीण शांति बनाए रखें, ताकि रेस्क्यू टीम को काम करने में कोई परेशानी न हो। शोर-शराबे से तेंदुआ और अधिक आक्रामक हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Indore News: भगीरथपुरा में हैजा का अलर्ट, डॉ. एके द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र; मदद की मांग की
ड्रोन से निगरानी, पिंजरा लगाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। तेंदुए की सटीक लोकेशन जानने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने मौके पर पिंजरा भी लगा दिया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।