{"_id":"695a1defe6a92ee5560a9a30","slug":"video-an-effigy-of-minister-rekha-arya-and-her-husband-girdhari-sahu-was-burned-in-almora-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: अल्मोड़ा में मंत्री रेखा आर्या और पति गिरधारी साहू का फूंका पुतला, महिला कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: अल्मोड़ा में मंत्री रेखा आर्या और पति गिरधारी साहू का फूंका पुतला, महिला कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध
गायत्री जोशी
Updated Sun, 04 Jan 2026 01:29 PM IST
अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधायक और उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बिहार की बेटियों पर की गई टिप्पणी से राजनीति में आया तूूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर के चौघानपाटा में कैबिनेट मंत्री रेखा और उनके पति गिरधारी का पुतला फूंका। उन्होंने नारे लगाकर विरोध जताया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्याहीदेवी मंडल में आयोजित एक कार्यक्रम में गिरधारी लाल साहू अपने संबोधन में कह रहे हैं कि बिहार में 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं, कुंवारों के लिए बिहार से लड़कियां लेकर आएंगे। साहू का यह बयान महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द गिरधारी लाल साहू के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न और महिलाओं के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ अब सहन नहीं किया जाएगा। महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए महिला कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर हर स्तर तक संघर्ष किया जाएगा। वहां लीला जोशी, प्रीति बिष्ट, मंजू कांडपाल, सपना बिष्ट, विमल जोशी, निर्मला कांडपाल, इंदिरा वर्मा, गीता पांडे, किरण आर्य, उमा आर्य, आसना गुनगुन, जया जोशी, आशा शर्मा, शोभा जोशी, लता तिवारी, पुष्पा पांडे, तारा तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा जोशी, नारायण दत्त पांडे, शरद शाह, पारस नाथ, दिनेश नेगी, वैभव पांडे, सुधांशु रौतेला मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।