झाबुआ जिले में बीती दोपहर एक युवक द्वारा घुघरी के समीप स्थित माही नदी पुल से छलांग लगाने के मामले में मंगलवार को दुखद घटनाक्रम सामने आया। दो दिन की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक का शव नदी से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर सारंगी स्थित स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
मौके पर नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे एवं अंकिता भिड़े, पेटलावद थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया और सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से चर्चा कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित स्कूल को सील कराया, इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं के परिजनों द्वारा बेड टच की शिकायत मिलने के बाद युवक के घर जाकर उसे समझाया गया था। सोमवार को युवक अजय स्कूल आया, जहां उसका हिसाब कर पैसे लौटा दिए गए। आरोप है कि जाते समय उसने बाहर खड़ी छात्राओं पर पैसे उछाले। इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर अपनी मौत के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया था।
इधर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस युवक की तलाश करते हुए माही नदी तक पहुंची। सोमवार शाम तक उसका पता नहीं चलने पर गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया और करीब 10 बजे युवक का शव नदी में मिला। पोस्टमार्टम पेटलावद सिविल अस्पताल में कराया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: SIR की ‘नो-मैपिंग’ कैटेगरी में चारों महानगर टॉप पर, इंदौर सभी पांचों कैटेगरी में शामिल
मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वहीं, छात्रा की शिकायत पर देर रात पेटलावद थाना पुलिस ने युवक अजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की धाराएं 74, 75(1)(i), 296(ए), 351(3), 79 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धाराएं 7 और 8 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।