{"_id":"6915fb58da431d1a480ea581","slug":"khargone-news-police-bust-hidden-ganja-farm-in-no-network-zone-seize-illegal-crop-worth-more-than-1-crore-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News: पहाड़ी इलाके में हो रही थी गांजे की गुप्त खेती, पुलिस ने 3200 पौधे जब्त किए, बाजार भाव 1 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: पहाड़ी इलाके में हो रही थी गांजे की गुप्त खेती, पुलिस ने 3200 पौधे जब्त किए, बाजार भाव 1 करोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:08 PM IST
सार
चैनपुर पुलिस टीम ने पहाड़ी और नो-नेटवर्क जोन वाले इलाके में अवैध गांजा की खेती का खुलासा करते हुए करीब 3200 गांजे के पौधे जब्त किए। इसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार 200 रुपये आंका गया है।
विज्ञापन
गांजे की गुप्त खेती, 3200 पौधे जब्त किए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का दावा किया है। चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर की पुलिस टीम ने पहाड़ी और नो-नेटवर्क जोन वाले इलाके में अवैध गांजा की खेती का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से करीब 3200 गांजे के पौधे जब्त किए, जिनका वजन 35.51 क्विंटल और बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार 200 रुपये आंका गया है।
एसपी रविंद्र वर्मा के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टाण्डावाड़ी के नवादिया फाल्या में रहने वाला टिडीया पिता दीतू जमरे अपने खेत में अवैध गांजा उगा रहा है। आरोपी ने खेत की तीन अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर खेती कर रखी थी। यह पूरा क्षेत्र नो मोबाइल नेटवर्क जोन में आता है, जिससे आरोपी को भरोसा था कि पुलिस यहां तक नहीं पहुंच सकेगी।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित की गई और खेत की घेराबंदी कर दबिश दी गई। आरोपी का घर बंद मिला लेकिन आसपास की सर्चिंग में खेत में 5 से 7 फीट ऊंचे गांजे के पौधे बड़ी मात्रा में मिले, जिन्हें पुलिस ने उखाड़कर जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: Morena News: 'तेरी मौत होगी...' धमकी के बाद बेरहमी से की पिटाई, घायल युवक ने दम तोड़ा, पूर्व सरपंच पर लगे आरोप
बीहड़ और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण पुलिस को मौके तक पहुंचने और पौधे उखाड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस टीम को घने जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर कई घंटों तक अभियान चलाना पड़ा।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने खेत में सोलर सिस्टम लगा रखा था, जिससे पंप चलाकर सिंचाई की जा रही थी। पुलिस ने ड्रोन से पूरे अभियान का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
पुलिस ने आरोपी टिडीया के खिलाफ थाना चैनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग, डीआईजी निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा और एसपी खरगोन रविंद्र वर्मा के निर्देशन में की गई। अभियान को एएसपी (ग्रामीण) शकुंतला रुहल, एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य और चौकी हेलापडावा-थाना चैनपुर की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
Trending Videos
एसपी रविंद्र वर्मा के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टाण्डावाड़ी के नवादिया फाल्या में रहने वाला टिडीया पिता दीतू जमरे अपने खेत में अवैध गांजा उगा रहा है। आरोपी ने खेत की तीन अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर खेती कर रखी थी। यह पूरा क्षेत्र नो मोबाइल नेटवर्क जोन में आता है, जिससे आरोपी को भरोसा था कि पुलिस यहां तक नहीं पहुंच सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित की गई और खेत की घेराबंदी कर दबिश दी गई। आरोपी का घर बंद मिला लेकिन आसपास की सर्चिंग में खेत में 5 से 7 फीट ऊंचे गांजे के पौधे बड़ी मात्रा में मिले, जिन्हें पुलिस ने उखाड़कर जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: Morena News: 'तेरी मौत होगी...' धमकी के बाद बेरहमी से की पिटाई, घायल युवक ने दम तोड़ा, पूर्व सरपंच पर लगे आरोप
बीहड़ और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण पुलिस को मौके तक पहुंचने और पौधे उखाड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस टीम को घने जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर कई घंटों तक अभियान चलाना पड़ा।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने खेत में सोलर सिस्टम लगा रखा था, जिससे पंप चलाकर सिंचाई की जा रही थी। पुलिस ने ड्रोन से पूरे अभियान का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
पुलिस ने आरोपी टिडीया के खिलाफ थाना चैनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग, डीआईजी निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा और एसपी खरगोन रविंद्र वर्मा के निर्देशन में की गई। अभियान को एएसपी (ग्रामीण) शकुंतला रुहल, एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य और चौकी हेलापडावा-थाना चैनपुर की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।