{"_id":"690c56dc67ee8af41405d214","slug":"mp-news-two-drivers-killed-in-collision-between-mini-truck-and-pickup-on-khargone-indore-road-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: खरगोन-इंदौर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, दो चालकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: खरगोन-इंदौर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, दो चालकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:35 PM IST
सार
मिनी ट्रक में सवार सात में से कई लोग घायल हुए, जिनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतों की कमी के कारण अक्सर हादसे होते हैं।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरगोन-इंदौर मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर हादसे का बड़ा कारण बनी। ग्राम बालसमुद स्थित पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मिनी ट्रक और सब्जियों से भरी पिकअप में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के केबिन के हिस्से चकनाचूर हो गए और दोनों चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिनी ट्रक में सवार सात में से कुछ लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर उस समय धुंध और हल्की ठंड की वजह से दृश्यता कम थी। इसी दौरान दोनों वाहन तेज गति से एक-दूसरे की ओर बढ़ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के इस हिस्से पर आए दिन वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है, लेकिन हादसा रोकने के लिए न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही चेतावनी संकेत। यही लापरवाही आज दो परिवारों के लिए काल बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ड्यूटी पर गए नहीं, फिर भी लगती रही हाजिरी, तकनीक को चकमा देने में डॉक्टर निकले 'मास्टर', जानें कैसे
एक में खाद और दूसरे में भरी थीं सब्जियां
हादसे में मिनी ट्रक चालक दिनेश पिता चेतराम भालसे (42) निवासी जीरभार धरमपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वह पोल्ट्री फार्म से खाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं दूसरी ओर सब्जियों से भरी पिकअप इंदौर की ओर जा रही थी, जिसके चालक ने भी टक्कर के बाद मौके पर दम तोड़ दिया। दोनों वाहनों को हटाने और शवों को बाहर निकालने में ग्रामीणों को जेसीबी की मदद लेना पड़ी।
केबिन में बुरी तरह फंस गए थे चालक
ग्रामीण सैफुद्दीन खान और सदर जावेद खान सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक केबिन में फंस गए थे। उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही राहत कार्य भी शुरू किया। सूचना पर कसरावद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शवों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।