सब्सक्राइब करें

Khargone News: चार करोड़ में बना अनूठा मंदिर; खाटू श्याम-सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी के एक साथ दर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 02 Nov 2025 07:35 PM IST
सार

करीब 4 करोड़ की लागत से निर्मित यह भव्य धाम अब खाटू श्याम बाबा, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी महाराज तीनों दिव्य स्वरूपों का एक साथ दर्शन कराने वाला प्रदेश का पहला मंदिर बन गया है।

विज्ञापन
unique temple built for four crore rupees; simultaneous darshan of Khatu Shyam-Sawaliya Seth & Salasar Balaji
खरगोन में चार करोड़ से तैयार हुआ मंदिर - फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश के धार्मिक मानचित्र पर एक नया तीर्थ उभर कर सामने आया है। यह है खरगोन जिले के धरगांव का श्याम धाम। यह अपनी अनूठी संरचना और दिव्यता के कारण भक्तों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। करीब चार करोड़ की लागत से निर्मित यह भव्य धाम अब खाटू श्याम बाबा, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी महाराज तीनों दिव्य स्वरूपों का एक साथ दर्शन कराने वाला प्रदेश का पहला मंदिर बन गया है।


पांच दिनों में पहुंचे पांच लाख श्रद्धालु 
श्री श्याम सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 29 अक्तूबर से 2 नवंबर तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ने पूरे क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा बहा दी। इन पांच दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने जय श्री श्याम के जयघोषों से वातावरण को पवित्र कर दिया। यह मंदिर अपनी विशेषता के लिए जाना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Chunav-2025: बिहार में सीएम डॉ. यादव बोले-ये चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच की लड़ाई

 
Trending Videos
unique temple built for four crore rupees; simultaneous darshan of Khatu Shyam-Sawaliya Seth & Salasar Balaji
खरगोन के मंदिर तीनों के दर्शन एक साथ होते हैं। - फोटो : अमर उजाला
तीन मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा 
मंदिर के दाहिने भाग में सांवलिया सेठ जी, मध्य में खाटू श्याम बाबा और बाएं हिस्से में सालासर बालाजी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की गई है। यह संगम भक्तों के लिए एक ही स्थान पर तीनों सरकारों के दर्शन का दुर्लभ अवसर प्रदान करता है।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 70 एकड़ में हुआ आयोजन
देवउठनी एकादशी पर वैदिक आचार्यों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा विधिवत हुई। यज्ञ मंडप में गूंजते वेद-मंत्र, शंखनाद और घंटा-घड़ियालों की ध्वनि से धरगांव का आकाश गूंज उठा। समिति ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए 70 एकड़ क्षेत्रफल में विशाल पंडाल, भोजनशाला और पार्किंग की व्यवस्था की थी, जिसने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

भंडारे के साथ रक्तदान भी
समापन दिवस पर हुए महाप्रसादी भंडारे में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आसपास के सैकड़ों गांवों से श्याम भक्त पहुंचे। इसके साथ ही समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित कर समाजसेवा का उदाहरण भी पेश किया, जिसमें 351 लोगों ने रक्तदान किया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed