सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Khagone News When will problems of Government College Bhagwanpura end students protested

Khagone News: महाविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा, बस स्टैंड पर किया चक्काजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 03 Nov 2025 08:14 PM IST
सार

खरगोन के शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा में छात्रों ने हंगामा किया है। कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी को लेकर विरोध करते हुए अपनी मांग रखी है। साथ ही बस स्टैंड पर चक्का जाम किया। पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
Khagone News When will problems of Government College Bhagwanpura end students protested
प्रदर्शन के दौरान का चित्र, एक समूह में छात्र-छात्राएं बात करते हुए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरगोन के शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा में लंबे समय से प्रोफेसरों की कमी को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने इसी मांग को लेकर बस स्टैंड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र सहित कई विषयों के लिए वर्षों से स्थायी प्रोफेसर नहीं हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। छात्रों ने खेल शिक्षक की नियुक्ति की भी मांग की।
Trending Videos


छात्रा बोलीं क्या प्रवेश लेकर गुनाह किया है?
बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा नंदनी मालवीया ने कहा कि क्या हमने इस कॉलेज में प्रवेश लेकर कोई गुनाह किया है? बिना प्रोफेसरों के पढ़ाई कैसे होगी? उन्होंने बताया कि तीन बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं बीए तृतीय वर्ष के छात्र पंडरी ब्राह्मणे ने कहा कि कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटका है। सरकार को तत्काल स्थायी नियुक्ति करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन




बिना प्रोफेसरों के कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
छात्रों ने सवाल उठाया कि जब वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, भौतिक शास्त्र, कंप्यूटर साइंस, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में प्रोफेसर ही नहीं हैं, तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण कई बार कक्षाएं रद्द हो जाती हैं या अस्थायी रूप से अन्य विषयों के शिक्षक पढ़ाने लगते हैं, जिससे पाठ्यक्रम अधूरा रह जाता है।

ये भी पढ़ें- Indore News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-मदरसों में पढ़ाने वालों की जानकारी सरकार को हासिल करना चाहिए

दो घंटे तक रहा यातायात प्रभावित
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम किया। इससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा और नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसडीएम वीरेंद्र कटारे के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed