Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Kuno National Park: 12 cheetahs will reach Kuno from South Africa on February 18
{"_id":"63eb1619030474801006a4f5","slug":"kuno-national-park-12-cheetahs-will-reach-kuno-from-south-africa-on-february-18-2023-02-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"इंतजार खत्म: दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को कूनो पार्क पहुंचेंगे 12 चीते, बड़े बाड़े और भैसों के मांस का इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंतजार खत्म: दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को कूनो पार्क पहुंचेंगे 12 चीते, बड़े बाड़े और भैसों के मांस का इंतजाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 16 Feb 2023 11:57 AM IST
श्योपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य में चीतों का कुनबा बढ़ने वाला है। नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं। 18 फरवरी को ये 12 चीते कूनो लाए जाएंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चीता टास्क फोर्स और कूनो के अधिकारी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। अब इंतजार है तो चीतों का।
राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया है कि कूनो में 10 बाड़े बनाए गए हैं। इनमें इन 12 चीतों को 30 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, शस्त्र वन कर्मियों, सुरक्षा गार्ड और डॉग स्क्वॉड की टीमें चप्पे-चप्पे पर 24 घंटे निगरानी रखती हैं।
ग्वालियर से सेना के हेलीकॉप्टर में कूनो लाया जाएगा
इन चीतों को विशेष विमान द्वारा दक्षिण अफ्रीका से पहले ग्वालियर लाया जाएगा। इसके बाद पहले की ही तरह वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर से चीतों को ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा। चीतों को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे के बीच कभी भी कूनो लाया जा सकता है।
सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री तोमर रह सकते हैं मौजूद
संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह और क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन चीतों को अभयारण्य में छोड़ते वक्त कूनो आएंगे। हालांकि, इनका अधिकृत दौरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है।
अब 20 का हो जाएगा कुनबा
12 और चीतों के कूनो में आ जाने के बाद कूनो में चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों को क्वारंटीन अवधि में भैंसे का मांस दिया जाएगा। इसकी भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कूनो में पांच हेलीपैड तैयार हैं उन्हीं पर वायुसेना और अन्य मेहमानों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।