{"_id":"618918d197a9d64ecf184316","slug":"madhya-pradesh-accused-wanted-to-rape-with-10-years-old-minor-girl-when-the-girl-screamed-he-stranglehold-her-to-death-in-dewas","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्य प्रदेश: दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करना चाहता था आरोपी, चिल्लाई तो गला घोंटकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्य प्रदेश: दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करना चाहता था आरोपी, चिल्लाई तो गला घोंटकर मार डाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: सुभाष कुमार
Updated Mon, 08 Nov 2021 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
जानकारी के मुताबिक रविवार को खातेगांव के निर्माणाधीन मकान में दस वर्षीय बालिका का शव पड़ा था जिसके नाक से खून बह रहा था। शव की पहचान बागड़ी कॉलोनी निवासी बालिका के रूप में हुई थी।

आरोपी बालिका को बहला फुसलाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में दस वर्षीय बालिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बालिका को बहला फुसलाकर ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था। बालिका के चिल्लाने पर उसकी हत्या कर दी।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक रविवार को खातेगांव के निर्माणाधीन मकान में दस वर्षीय बालिका का शव पड़ा था जिसके नाक से खून बह रहा था। शव की पहचान बागड़ी कॉलोनी निवासी बालिका के रूप में हुई थी। शव का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था। जिस जगह शव मिला उसके कुछ ही दूर पर बालिका का घर है। हत्या की सूचना मिलने पर परिजन बदहवास हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेहरा छिपाने के मकसद से रखी थी सीमेंट की बोरियां
इस मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। टीआई महेंद्रसिंह परमार ने बताया कि आरोपी का नाम गोलू उर्फ नरेंद्र पिता भैरू सितोले निवासी ग्राम बड़ी बरछा है। आरोपी ने गमछे से बालिका का गला घोंट दिया था। शव को छिपाने के मकसद से चेहरे पर सीमेंट की बोरियां रख दी थी। बालिका के परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जताई है।
इसलिए की बालिका की हत्या
मामले में पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। बालिका के चिल्लाने पर उसक गला घोंटकर मार दिया। रात में ही पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी थी। वह भांग के नशे में था। शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती बरतने पर सच कुबूल किया। आरोपी मजदूर है और जिस जगह बालिका का शव मिला वहीं पर पहले मजदूरी करता था। उसका बालिका के घर भी आना जाना था। वही बालिका को बरगलाकर बुरी नीयत से निर्माणाधीन में मकान मेें ले गया था जहां बालिका के चिल्लाने पर उसकी हत्या कर दी।