सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Madhya Pradesh: Transfer of 6 IAS officers Raghavendra Singh made PS in technical education And skill development Latest News Update

मध्य प्रदेश: 6 आईएएस अफसरों के तबादले, राघवेंद्र सिंह को तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट में पीएस बनाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 22 Nov 2021 11:09 PM IST
सार

अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे 1998 बैच के आईएएस अफसर मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला नगर तथा ग्राम निवेश, भोपाल में आयुक्त-सह-संचालक पद पर किया गया है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

विज्ञापन
Madhya Pradesh: Transfer of 6 IAS officers Raghavendra Singh made PS in technical education And skill development Latest News Update
ट्रांसफर(सांकेतिक) - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश शासन ने सोमवार को छह वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रालय में वित्त विभाग में सचिव की भूमिका निभा रहे 2004 बैच के आईएएस अफसर लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाया गया है। उनके पास मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर के संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

Trending Videos


1997 बैच के आईएएस अफसर राघवेंद्र कुमार सिंह वाणिज्यिक कर सह-आयुक्त थे और अब उन्हें तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे 1998 बैच के आईएएस अफसर मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला नगर तथा ग्राम निवेश, भोपाल में आयुक्त-सह-संचालक पद पर किया गया है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


2002 बैच के आईएएस अफसर अजीत कुमार, आयुक्त-सह-संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, भोपाल को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। 2003 बैच के ज्ञानेश्वर बी पाटिल को कोष एवं लेखा विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वित्त विभाग में पदेन सचिव रहेंगे। 2010 बैच के आईएएस अफसर अभिजीत अग्रवाल को सह-आयुक्त, कोष एवं लेखा, भोपाल से वित्त विभाग में उप सचिव पद पर भेजा गया है।

इसी आदेश में दो अन्य महत्वपूर्ण फैसलों की भी सूचना है। 1993 बैच की आईएएस अफसर दीप्ति गौड़ मुखर्जी को खेल एवं युवक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का कार्यभार अस्थायी तौर पर सौंपा गया है। इसी तरह 2007 बैच के आईएएस अफसर श्रीमन शुक्ला को राजस्व विभाग में अपर सचिव के साथ-साथ शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री नियंत्रक और ग्वालियर में भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त में आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed