{"_id":"694cbd235a5ea679a40ba63e","slug":"maihar-high-speed-bike-collides-with-tractor-trolley-three-youths-die-on-the-spot-maihar-news-c-1-1-noi1431-3771666-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: मैहर ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:38 AM IST
सार
बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, जिससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार शराब के नशे में थे।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा गुजरा पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर ली है। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के नाम नागेंद्र कोल, दीपक कोल,अंकित सोधिया बताए गए हैं। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार शराब के नशे में थे। पुलिस इस बिंदु की भी गहन जांच कर रही है कि हादसे के समय चालक नशे की हालत में था या नहीं। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Dewas News: हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे, नाहर दरवाजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही ताला थाना पुलिस और मुकुंदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है।
एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके गांवों में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त निगरानी और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर ली है। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के नाम नागेंद्र कोल, दीपक कोल,अंकित सोधिया बताए गए हैं। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार शराब के नशे में थे। पुलिस इस बिंदु की भी गहन जांच कर रही है कि हादसे के समय चालक नशे की हालत में था या नहीं। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Dewas News: हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे, नाहर दरवाजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही ताला थाना पुलिस और मुकुंदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है।
एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके गांवों में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त निगरानी और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X