सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   1.33 lakh stolen from a liquor shop employee in Ghughri

Mandla: दिनदहाड़े चोरी की वारदात आई सामने, चोरों ने शराब दुकान कर्मचारी को लगाई चपत; नोटों से भरा बैग किया पार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Thu, 21 Aug 2025 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार

MP Crime News : मध्य प्रदेश के मंडला में एक शराब दुकान कर्मचारी के साथ चोरी हुई है, बदमाशों ने नोटों से भरा बैग पार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार आरोपियों ने वारदात से पहले रेकी की थी।

1.33 lakh stolen from a liquor shop employee in Ghughri
शराब दुकान फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 33 हजार रुपए से भरा बैग पार कर दिया। घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने के बाद अपने घर के बाहर रुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शराब ठेकेदार लक्ष्मी जायसवाल के अधीन कार्यरत कर्मचारी संदीप ठाकुर रविवार को घुघरी स्थित सेंट्रल बैंक में 1.33 लाख रुपए जमा करने गया था। किसी कारण से वह रकम जमा नहीं कर सका और बैग लेकर वापस लौट आया। बैंक से लौटने के बाद संदीप सीधे अपने घर पहुंचा और मोटरसाइकिल पर रुपयों से भरा बैग टांगकर घर के भीतर चला गया। इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और बैग लेकर फरार हो गए।
loader
Trending Videos


मोटरसाइकिल से बैग गायब कर दिया
शराब ठेकेदार लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि उनके कर्मचारी के साथ यह वारदात हुई है। उन्होंने कहा कि रकम बैंक में जमा नहीं हो पाई थी और लौटते वक्त अज्ञात बदमाश पैसे लेकर भाग गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घटना की पुष्टि करते हुए मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दो आरोपियों ने पहले बैंक परिसर में कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर उसका पीछा किया। जैसे ही कर्मचारी अपने घर के सामने रुका, उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए मोटरसाइकिल से बैग गायब कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले की पुलिस ने शुरू की जांच
घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि संदीप ठाकुर ने अपने घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी की थी। रुपए से भरा झोला वाहन पर टंगा रह गया और वह अंदर चला गया। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर बैग निकाल लिया और भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि घटना सुनियोजित थी और बदमाशों ने पहले से पूरी रेकी कर रखी थी।

ये भी पढ़ें- Bhopal Drug-Love Jihad: सारिक मछली परिवार की तीन मंजिला आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, मिट्टी में मिल गया रसूख

चोरी से क्षेत्र में दहशत
एसपी सकलेचा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, थाना प्रभारी पूजा बघेल ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध युवकों या उनके वाहन के बारे में जानकारी हो तो तुरंत घुघरी थाने में सूचना दें। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अब बैंक से पैसे ले जाने और लाने में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Indore News: अभी लगातार बरसेंगे बादल, बंगाल की खाड़ी से आ रहा नया सिस्टम


 
MP Crime News : मध्य प्रदेश के मंडला में एक शराब दुकान कर्मचारी के साथ चोरी हुई है, बदमाशों ने नोटों से भरा बैग पार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार आरोपियों ने वारदात से पहले रेकी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed