{"_id":"68c2bc6c7e67da94e30ad70e","slug":"an-innocent-child-fell-into-a-pit-filled-with-water-while-playing-and-died-by-drowning-mandla-news-c-1-1-noi1225-3392610-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरा मासूम, डूबने से दो साल के बच्चे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरा मासूम, डूबने से दो साल के बच्चे की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:28 PM IST
सार
मंडला जिले के नैनपुर में ग्राम निवारी का दो वर्षीय मासूम नमो खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शुरुआत में अपहरण की आशंका जताई गई थी, लेकिन तलाशी के दौरान शव मिला। घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस जांच जारी है।
विज्ञापन
खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरा मासूम, डूबने से मौत
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। ग्राम निवारी निवासी दो वर्षीय मासूम नमो की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिजनों में शोक की लहर है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान डिमाक सिंह भांवरे के बेटे नमो के रूप में हुई है। बुधवार को नमो अपने पांच वर्षीय बड़े भाई और एक अन्य बच्चे के साथ घर के पास खेल रहा था। खेल खत्म होने पर अन्य बच्चे घर लौट गए, लेकिन नमो वहीं आसपास लापता हो गया। परिजनों ने जब उसे घर में नहीं पाया तो आसपास की तलाश शुरू की। देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने तुरंत नैनपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बच्चे के लापता होने को गंभीरता से लिया। प्रारंभिक संदेह के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। इसके बाद खोजबीन के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं। एक टीम अपहरण की संभावित एंगल से जांच करने लगी, जबकि दूसरी टीम ने घर और आसपास के इलाकों में तलाश तेज कर दी।
ये भी पढ़ें-नाबालिग का 'तांडव': चेकिंग के लिए रोका तो पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर भगाई कार, जो सामने आया रौंदता गया, VIDEO
बड़े भाई से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि नमो खेलते-खेलते घर के पास बने नाले और गड्ढों की तरफ गया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस और ग्रामीणों ने रातभर तलाशी अभियान चलाया। खोजबीन के दौरान कॉलेज के पास बने एक पानी भरे गड्ढे में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को तुरंत सिविल अस्पताल नैनपुर भेजा, जहां डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार को पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार और ग्रामीणों ने नमो को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। दो वर्षीय मासूम की असमय मौत से गांव के लोग सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खुले गड्ढों को पाटने या सुरक्षित करने के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
ये भी पढ़ें- राजगढ़ से आतंकी गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, रातों रात गिरफ्तार करके ले गई दिल्ली पुलिस
नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चे की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई है। हालांकि पुलिस ने एहतियातन प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। बच्चे के शव मिलने के बाद अपहरण की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे की मौत एक दुखद हादसा है और परिजनों की शिकायत व बयान दर्ज किए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X