सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla News: Children's unique plea during Ganeshotsav, asked for new school building from God; see letter

Mandla News: गणेशोत्सव में बच्चों की अनोखी अर्जी, भगवान जी से बयां किया दर्द, मांगा नया स्कूल भवन; देखें लेटर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Sun, 31 Aug 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Mandla News: बच्चों ने पत्र में बताया कि उनका स्कूल भवन जर्जर हालत में है और वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों ने विनती की कि उनका स्कूल जल्द से जल्द बनवा दिया जाए, ताकि वे सुरक्षित माहौल में मन लगाकर पढ़ सकें और अपने भविष्य को संवार सकें।

Mandla News: Children's unique plea during Ganeshotsav, asked for new school building from God; see letter
बच्चों ने गणेश जी को पत्र लिखकर मांगा नया स्कूल भवन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणेशोत्सव के मौके पर जहां आम लोग भगवान गणेश से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं, वहीं मंडला जिले के स्कूली बच्चों ने इस अवसर को अपनी समस्या बताने का माध्यम बना लिया। देवगांव के तलैया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने गणेश जी को एक पत्र लिखकर अपने जर्जर स्कूल भवन की व्यथा सुनाई और नया भवन बनवाने की मासूम गुहार लगाई। यह अर्जी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही है।

loader
Trending Videos

 
जर्जर भवन के कारण रंगमंच बना स्कूल
जानकारी के मुताबिक, तलैया टोला के प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले एक साल से खस्ताहाल है। दीवारों और छत में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। मजबूरी में गांव के रंगमंच को ही अस्थायी स्कूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां पहली से पांचवीं तक के 26 बच्चों को एक ही कमरे में बैठकर पढ़ना पड़ता है। अलग-अलग कक्षाओं की पढ़ाई साथ-साथ होना बच्चों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है और उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Khandwa News: 'आयुष्मान योजना से मिल रहा धीरू भाई अम्बानी के पिता को भी इलाज', केंद्रीय मंत्री का बेतुका बयान


वायरल फोटो और पत्र
 
गणेश जी को लिखा गया मासूम पत्र
गणेशोत्सव के दौरान बच्चों ने मिलकर भगवान गणेश को संबोधित एक पत्र लिखा। उसमें उन्होंने बताया कि उनका स्कूल भवन जर्जर हालत में है और वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों ने विनती की कि उनका स्कूल जल्द से जल्द बनवा दिया जाए, ताकि वे सुरक्षित माहौल में मन लगाकर पढ़ सकें और अपने भविष्य को संवार सकें। यह पत्र सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
 
ग्रामीणों का आरोप- फाइलों में अटका प्रस्ताव
ग्रामीणों का कहना है कि नए भवन का प्रस्ताव काफी समय पहले भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक वह फाइलों में दबा हुआ है। बार-बार मांग करने के बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए। इस वजह से बच्चों को असुरक्षित और अस्थायी जगह पर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- Shahdol News: फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में मिलेगा प्रशिक्षण, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र
 
लोगों में नाराजगी, शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गांव वालों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक ओर सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बातें करती है, दूसरी ओर हकीकत यह है कि बच्चे रंगमंच जैसे असुरक्षित स्थान पर पढ़ने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल नया स्कूल भवन बनवाने की मांग की है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed