{"_id":"664223044f92b8fe3d07d41f","slug":"mandala-news-social-activist-vivek-pawar-says-baiga-tribe-on-verge-of-extinction-2024-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandala News: 'बैगा जनजाति विलुप्ति की कगार पर, विकास प्राधिकरण के कामों का हो सोशल आडिट'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandala News: 'बैगा जनजाति विलुप्ति की कगार पर, विकास प्राधिकरण के कामों का हो सोशल आडिट'
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 13 May 2024 07:56 PM IST
सार
बैगा जनजाति विलुप्ति की कगार पर है, बैगा विकास प्राधिकरण के कामों का सोशल आडिट किया जाए। यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता विवेक पवार ने कही।
विज्ञापन
बैगा जनजाति के लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश की 75 आदिम जनजातियों में शामिल बैगा जनजाति विकास के दौर में बुरी तरह से पीछे छूट गई है। बैगा विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे हैं। उनके सामाजिक और शैक्षणिक विकास में तमाम प्रयास नकाफी या गलत साबित हुए हैं। परिणाम स्वरूप बैगा बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की भयंकर समस्या पैदा हो गई है।
Trending Videos
मंडला जिला कलेक्टर को उक्ताशय का ज्ञापन देकर सामाजिक कार्यकर्ता विवेक पवार ने मांग की है कि बैगा बस्तियों का चिन्हांकन हो और उनकी आबादी और परिवारों का सर्वेक्षण हो। सभी बैगा बस्तियों में सामुदायिक विकास केंद्र की स्थापना की जाए। बैगा बच्चों की आंगनबाड़ी और शैक्षणिक केंद्रों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू संचालन और नियमित पोषण आहार का वितरण हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैगा बस्तियों का चिन्हांकन हो और उनकी आबादी और परिवारों का सर्वेक्षण हो। सभी बैगा बस्तियों में सामुदायिक विकास केंद्र की स्थापना की जाए। वन अधिकारों की मान्यता कानून के तहत लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। मंडला स्थित बैगा विकास प्राधिकरण के कामों पर सवाल उठाते समाजिक कार्यकर्ता विवेक पवार ने मांग की है कि प्राधिकरण के विगत तीन साल के कार्यों का सोशल ऑडिट किया जाए।

कमेंट
कमेंट X