Mandla: तीस हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार, मटेरियल सप्लाई का भुगतान जारी करने के बदले मांगी थी घूस
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, मंडला
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 26 Apr 2024 09:54 PM IST
सार
सूरज टोला में अमृत सरोवर के तहत तालाब का निर्माण 50 लाख रुपये में हुआ था। शिकायतकर्ता ठेकेदार सुनील साहू ने निर्माण कार्य के लिए 28 लाख रुपये का मटेरियल सप्लाई किया था। मटेरियल सप्लाई का बिल भुगतान करने के एवज में उपयंत्री ने ठेकेदार से पचास हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
विज्ञापन
मंडला में रिश्वत लेते उपयंत्री को गिरफ्तार किया गया है।
- फोटो : सोशल मीडिया

कमेंट
कमेंट X