{"_id":"67989b9f35660a2d21054101","slug":"two-tigers-clashed-in-mandla-due-to-the-fight-for-supremacy-2025-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla: वर्चस्व की लड़ाई के चलते भिड़े दो बाघ, प्राकृतिक सौंदर्य के बीच दो टाइगरों की लड़ाई का नजारा अद्भुत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla: वर्चस्व की लड़ाई के चलते भिड़े दो बाघ, प्राकृतिक सौंदर्य के बीच दो टाइगरों की लड़ाई का नजारा अद्भुत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 28 Jan 2025 02:25 PM IST
सार
Mandla: दोनों टाइगर चलते हुए और गुर्राते हुए और फिर थोड़ी देर बाद लड़ाई करते नजर आ रहें हैं। इन दोनों की लड़ाई का वीडियो वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।
विज्ञापन
दो टाइगरों की लड़ाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क प्रकृति से परिपूर्ण तो है ही वहीं टाइगरों से भी भरा नजर आता है। जो दृश्य अन्य पार्कों में इतने अनोखे दिखाई नहीं देते वे कान्हा पार्क के अंदर नजर आ रहें हैं।
Trending Videos
आज खास नजारा देखिए जो की कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन का है। जहां दो टाइगर साथ चलते हुए और गुर्राते हुए और फिर थोड़ी देर बाद लड़ाई करते नजर आ रहें हैं। प्रकृति के बीच एक खास लड़ाई का वीडियो अपने आप में अनोखा है, जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेषज्ञों ने संघर्ष को बताया सामान्य व्यवहार
विशेषज्ञों का कहना है कि बाघों का इस तरह का संघर्ष जंगल के अंदरूनी इलाकों में होता रहता है, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से देख पाना बेहद दुर्लभ है। सरही जोन के रेंजर ने बताया कि संघर्ष के बाद दोनों बाघ सुरक्षित हैं।

कमेंट
कमेंट X